13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएफ ने जीएफ की शादी तोड़वाने व्हाट्सएप पर भेजा तस्वीर, इतने में भी नहीं बनी बात तो जान से मारने की दी धमकी, फिर ये हुआ…

- बंट चुका था शादी का कार्ड

2 min read
Google source verification
बीएफ ने जीएफ की शादी तोड़वाने व्हाट्सएप पर भेजा तस्वीर, इतने में भी नहीं बनी बात तो जान से मारने की दी धमकी, फिर ये हुआ...

बीएफ ने जीएफ की शादी तोड़वाने व्हाट्सएप पर भेजा तस्वीर, इतने में भी नहीं बनी बात तो जान से मारने की दी धमकी, फिर ये हुआ...

कोरबा. अस्पताल में मरीज लेकर आने वाले युवक से बातचीत और मेल मिलाप रखना नर्स को भारी पड़ गया। नर्स को युवक दिल दे बैठा। उससे एक तरफा प्रेम करने लगा। इस बीच परिवार ने लड़की की शादी दूसरे युवक संग तय कर दी। इसे तोड़वाने के लिए युवक ने लड़की को न सिर्फ भावात्मक तौर पर ब्लैकमेल किया हाथ पकड़कर युवती से छेडख़ानी की। मंगेतर को वाट़्सएप पर तस्वीर भेजकर धमकाया। लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी। युवती की शादी को तोड़वा दिया।

पुलिस ने बताया कि कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली युवती बतौर नर्स काम करती है। अस्पताल में जांजगीर चांपा जिले का रहने वाला युवक राजेन्द्र डक्सेना अक्सर बाहर से मरीजों को लेकर आता था। दोनों एक ही जिले के थे। दोनों एक दूसरे से बाते करते थे। गांव का हाल चाल युवक लड़की को बताता था। राजेन्द्र युवती से एक तरफा प्रेम करने लगा। इस बीच लड़की के पिता ने उसकी शादी कटघोरा में रहने वाले एक युवक से तय कर दी। 15 मई को युवती की सगाई हुई। युवती ड्यूटी करने अस्पताल पहुंची।
Read More : बच्चों में विवाद, महिला ने मासूम को पीटा, मामला थाने पहुंचा

युवक को पता चला कि युवती की शादी होने वाली है। युवक नाराज हो गया। शादी तोडऩे के लिए युवती पर दबाव डालने लगा। युवती ने मना कर दिया। तब १७ मई को राजेन्द्र युवती को मिलने के लिए रात करीब लगभग ८.३० बजे मिनी माता गल्र्स कॉलेज के पास बुलाया। युवती पहुंची तो एक बोतल में पानी भरकर उसे पिलाने की कोशिश की। उसका हाथ पकड़ लिया। युवती ने पीने से मना किया। युवक बोतल की पानी को गटक गया। इसके थोड़ी देर बाद युवक की तबियत खराब हो गई। राजेन्द्र ने रिश्ते के भाई जितेन्द्र को गल्र्स कॉलेज के पास बुलाया। उसे कोरबा के ट्रामा अस्पताल में भर्ती किया गया। दो दिन बाद राजेन्द्र को अस्पताल से छुट्टी दी गई। लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही युवती को फिर परेशान करने लगा।

मंगेतर को लगातार मैसेज
राजेन्द्र ने युवती के मंगेतर का मोबाइल नंबर पता किया। उसके नंबर पर २२, २६, २७ और २९ मई को लगातार मैसेज भेजा। इसमें युवक को युवती से दूर रहने के लिए कहा। राजेन्द्र ने युवती की अपने साथ खींची हुई तस्वीर भी भेजी। इसके बाद भी शादी नहीं तोडऩे पर युवक को जान से मारने की धमकी दी।

रिश्तेदारों को बंट चुका था शादी का कार्ड
युवती की आठ जून को शादी थी। लड़के और लड़की पक्ष ने शादी का कार्ड छपावा लिया था। इसे रिश्तेदारों और परिचितों के बीच बांट दिया था। राजेन्द्र के लगातार धमकी भरे संदेश और फोटो भेजने से परेशान होकर युवती के मंगेतर ने शादी तोड़ दी।

युवक पर छेडख़ानी का केस दर्ज
शादी टूटने के बाद युवती ने राजेन्द्र के खिलाफ छेडख़ानी, प्रतिष्ठा हनन, गाली गलौज और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।