25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांकीमोंगरा में हिंदू नववर्ष एवं चैत्र प्रतिपदा के पावन पर्व पर महाआरती में जुटे श्रद्धालु

बांकीमोंगरा में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने किया गया आयोजन

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Mar 18, 2018

बांकीमोंगरा में हिंदू नववर्ष एवं चैत्र प्रतिपदा के पावन पर्व पर महाआरती में जुटे श्रद्धालु

कोरबा . बांकीमोंगरा में हिंदू नववर्ष एवं चैत्र प्रतिपदा के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर महाआरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन धर्म जागरण समन्वय एवं धर्म सेना के संयुक्त तत्वधान में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने, मेन चौक, बांकीमोंगरा में किया गया। मंडल अध्यक्ष भाजपा बांकीमोंगरा सतीश झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू नववर्ष का आगमन मां भवानी का आगमन होता है और प्रत्येक हिंदू को उनके आगमन की तैयारी व आत्मीय भाव से उनका स्वागत करना चाहिए।

Read More : डीजल चोर गिरोह के खिलाफ दीपका थाने में आधा दर्जन आरोपियों पर केस दर्ज

पश्चिमी सभ्यता के हावी हो जाने के कारण से भारतीय संस्कृति का लगातार विलोपन होते जा रहा है और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन से निसंदेह हमारे आने वाली पीढिय़ों को हिंदू नववर्ष की परिभाषा व उसका तात्पर्य से परिचय होगा।

मंडल महामंत्री अश्वनी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू वह धर्म है जो हिंदुत्व का पालन करता है और हिंदुत्व कोई धर्म या जाति नहीं बल्कि यह एक विचारधारा है, एक ऐसी विचारधारा जिसमें इंसान को इंसान से, भाई को भाई से, मां को पुत्र से, बहन को भाई से, मित्र को मित्र से सद्भाव एवं सद्भावना के साथ जीने का संदेश देता है। हिंदुत्व वह विचारधारा है जिसमें प्रत्येक धर्म के लोग आजादी के साथ अपना धर्म का पालन करते है व प्रत्येक कार्य राष्ट्रहित में ही करते है। हिंदुत्व वह राह है, जिस राह पर चलकर यह आर्यव्रत अपने अखंड अस्तित्व को प्राप्त कर विश्वगुरु के स्थान पर पुन: स्थापित होगा।

सभा को जिला संयोजक धर्म जागरण समन्वय सुनील व जिला महामंत्री महिला मोर्चा शैल राठौर ने भी संबोधित किया। महाआरती कार्यक्रम में धर्म सेना के क्षेत्र प्रमुख विष्णु पटेल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा राम कुमार यादव व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, मंडल प्रचार प्रसार मंत्री दीपकमल, हितेश अग्रवाल, नवल किशोर चौधरी, निराकार नाहक, जितेंद्र सिंह, भोला नायक, किशोर, सरस्वती कश्यप, तुलसी साहू, निशा दास, गायत्री महंत, नंदेश्वरी साहू, बुधवारा महंत पूर्णिमा साहू, आशीष गिरी, संजय भारद्वाज, इनायत तुल्ला एवं अनेक भारतीय जनता पार्टी, धर्म सेना एवं धर्म जागरण समन्वय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक गण उपस्थित रहे।