24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Topic Of The Day : सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़ा है महरा समाज, सरकार करे विशेष सहयोग

टॉपिक ऑफ द डे में पहुंचे महरा समाज के पदाधिकारी...

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Mar 18, 2018

#Topic Of The Day : सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़ा है महरा समाज, सरकार करे विशेष सहयोग

कोरबा . महरा समाज सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है,इसलिए सरकार को चाहिए कि समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया जाय। इसके साथ ही सामाजिक गतिविधियों के लिए समाज के लिए भवन निर्माण के काम में भी सरकार भूमि व आर्थिक मदद प्रदान करे ताकि समाज राष्ट्र निर्माण में बेहतर भूमिका निभा सके।

ये विचार रविवार को पत्रिका डॉटकाम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे कार्यक्रम में महरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल वस्त्रकार ने व्यक्त किए। टीपी नगर स्थित पत्रिका कार्यालय में समाज के प्रदेश महासचिव गणेश राम महरा, प्रचार सचिव महेत्तर वस्त्रकार, मीडिया प्रभारी भेषज कुमार वस्त्रकार भी पहुंचे।

Read More : बांकीमोंगरा में हिंदू नववर्ष एवं चैत्र प्रतिपदा के पावन पर्व पर महाआरती में जुटे श्रद्धालु

श्याम लाल वस्त्रकार ने बताया कि प्रदेश में महरा समाज की आबादी लगभग 14 लाख है लेकिन राजनीतिक स्तर पर किसी भी प्रमुख दल ने समाज को भागीदारी नहीं दी है,इसलिए राजनीतिक क्षेत्र में समाज पिछड़ा हुआ है और सत्ता से पूरी तरह दूर है। इसलिए राजनीतिक दलों को चाहिए कि पार्षद, विधायक व सांसद जैसे पदों के लिए समाज के योग्य उम्मीदवारों को टिकट दें।

उन्होंने सामाजिक गतिविधियां आयोजित करने के लिए समाज के लिए भवन की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि महरा समाज साल भर बैठकें, युवक-युवती सम्मेलन सहित कई प्रकार के कार्यक्रम किराए के भवन में करना पड़ता है, और किराए पर मोटी रकम व्यय करनी पड़ती है जबकि महरा समाज आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं है। इसलिए सरकार को चाहिए जैसे अन्य समाज के लिए भूमि व भवन आदि की व्यवस्था की है, उसी प्रकार महरा समाज के लिए भी सरकार भूमि आवंटित करे और भवन निर्माण कराए। इस काम में महरा समाज भी पूरी ताकत से मदद करेगा।

महरा समाज के महासचिव गणेश राम महरा ने बताया कि समाज के युवाओं को शिक्षा व रोजगार से जोडऩे के लिए समाज उन्हें जागरूक कर रहा है। सामाजिक बुराइयां व कु प्रथाएं भी दूर करने के लिए कहा जा रहा है और इस काम में समाज को काफी सफलता भी मिली है। मीडिया प्रभारी भेषज कुमार वस्त्रकार ने बताया कि महरा समाज की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।