
पुलिस की गिरफ्त में नौकरानी
पुलिस ने बताया कि 17 मई से 28 जून के बीच इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर संतोष बगड़िया के मकान से सोने और हीरे की जेवरात की चोरी हुई थी। जेवरात आलमारी में रखे गए थे। परिवार की ओर से बताया गया था कि इस अवधि में कई बार मकान में कुछ कार्य कराए गए थे। सामाजिक आयोजन भी किया। मगर जेवरात की चोरी के लिए चोरों ने कभी घर या आलमारी का ताला नहीं तोड़ा। जिस कमरे से चोरी हुई, वहां तक परिवार के अलावा घर की नौकरानी आरती साहू की पहुंच थी।
परिवार की ओर चोरी का संदेह नौकरानी पर जताया गया। आरती के अलावा एक अन्य नौकरानी का नाम पता पुलिस को बताया गया। कहा गया कि दोनों ने ही काम छोड़ दिया है। इसके आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। बगड़िया परिवार के अलावा उनके घर तक आने जाने वालों का बयान दर्ज किया गया। नौकरानी की तलाश में कोरबा पुलिस जांजगीर चांपा पहुंची। एक नौकरानी से पूछताछ की गई। उसने चोरी में शामिल होने से मना किया।
दूसरी नौकरानी के उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में होने की जानकारी मिली। पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई। टीम ने महिला नौकरानी आरती साहू को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई। आरती ने शुरूवाती पूछताछ में चोरी से इनकार किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ हुई तो टूट गई। उसने संतोष बगोड़िया के मकान से जेवरात की चोरी स्वीकार किया।
चोरी के जेवरात को लक्ष्मण बन इलाके में एक किराए की मकान में रखना बताया। आरती को पकड़कर पुलिस कोरबा ले आई। उसकी निशानदेही पर किराए की मकान से चोरी की जेवरात बरामद किए गए। इसमें सोने की हार और हीरे की चेन के अलावा अन्य जेवरात शामिल है। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरती को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Published on:
31 Jul 2022 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
