
ऊर्जाधानी@पोलिंग बूथ : समय से पहले ही लोग पहुंचे मतदान केन्द्र, एक स्थान पर ईवीएम में खराबी
कोरबा. मतदान के लिए निर्धारित समय सुबह आठ बजे के पहले ही लोग बड़ी तादात में पहुंच चुके हैं। आठ बजते ही पोलिंग भी शुरू हो चुकी है। कोरबा जिले के एक मतदान केन्द्र में ईवीएम में खराबी आई थी, जिसे ठीक भी कर लिया है। मतदान को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है।
कोरबा जिले के चारों विधानभा सीटों पर आठ बजे मतदान शुरू हो चुका है। इसके पहले करीब ४५ मिनट तक मॉक पोलिंग के जरिए ईवीएम की टेस्टिंग भी की गई थी। शहर के दर्री, मानिकपुर, पोड़ीबहार, रामपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भठोरा, छुरी आदि मतदान केन्द्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि पहले घंटे का मतदान प्रतिशत अब तक नहीं मिल सका है। कोरबा विधानसभा के मतदान केन्द्र रामपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक परिवार के साथ मतदान किया। इसी के साथ जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान की प्रक्रिया जारी है।
बेहरचुंवा में ईवीएम में खराबी
रामपुर विधानसभा के बेहरचुंवा स्थित मतदान केन्द्र में ईवीएम मशीन में खराबी की सूचना मिली है। कंट्रोल रूम से भी इसकी पुष्टि हो चुकी है। हालांकि सेक्टर ऑफिसर ने तत्काल यहां के ईवीएम को बदल दिया है।
Updated on:
20 Nov 2018 09:44 am
Published on:
20 Nov 2018 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
