26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला से कहा- ये तो टोनही है और करती है जादू टोना, अब पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर दर्ज किया केस

नही प्रताडऩा का केस दर्ज किया गया

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 03, 2018

नही प्रताडऩा का केस दर्ज किया गया

नही प्रताडऩा का केस दर्ज किया गया

कोरबा . महिला को टोनही बोलकर प्रताडि़त करने के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि एक महिला दुरपा रोड में परिवार के साथ रहती है। उसकी रिपोर्ट पर लल्लू गुप्ता, उनके पुत्र सुनील गुप्ता और सुभाष गुप्ता के अलावा एक अन्य युवक अमन शर्मा के खिलाफ टोनही प्रताडऩा का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि विगत कुछ माह से लल्लू, सुनील और सुभाष महिला को टोनही एवं जादू टोना करती है कहकर प्रताडि़त करते थे। लगभग एक माह से मोहल्ले एवं समाज में महिला के खिलाफ दुष्प्रचार करते थे। एक मई की रात लगभग नौ बजे भी दोनों के पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

महिला के पुत्र ने बीच बचाव किया था। इसके बाद लल्लू, सुनील, सुभाष और अमन ने मिलकर महिला के पुत्र की पिटाई कर दी थी। महिला ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है कि धाराएं गंभीर है।

आरोपियों को पकडऩे के लिए कोशिश की जा रही है। कोतवाली थानेदार यदमणी सिदार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीडि़त महिला को काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था। इसे सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच आपस में बातचीत भी हुई थी, लेकिन महिला को प्रताडि़त करने का दौर जारी था।
-------------
दुष्कर्म पीडि़त की गोपनीयता बनाने के निर्देश
कोरबा.कलेक्टर व अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा दुष्कर्म पीडि़़त महिला/बच्चों की पहचान की गोपनीयता बनाए रखे जाने हेतु दुष्कर्म पीडि़त महिला की पहचान का प्रकट/प्रसारित करने वालों के विरुद्व प्रावधान अनुसार कार्यवाही करने प्रत्येक स्तर पर पहचान की गोपनीयता हेतु संबंधितों को अवगत कराने हेतु यथोचित प्रयास हेतु लेख किए जाने के निर्देश दिए गए है। ऐसे गंभीर प्रकरणों में दुष्कर्म पीडि़त महिला/बच्चों की पहचान की गोपनीयता बनाए रखे जाने हेतु अपने थाना/चौकी के पूरे स्टाफ को समुचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करें तथा की गई कार्यवाही से कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग/जिला बाल संरक्षण इकाई को अवगत कराने के निर्देश दिये है।