कुसमुंडा खदान से प्रभावित जटराज के लोगों को 35 एकड़ जमीन पर बसाएगा प्रबंधन, ओबी को किया जाएगा समतल
कोरबाPublished: Feb 20, 2022 02:34:23 pm
Korba.कुसमुंडा खदान से प्रभावित ग्राम जटराज के लोगों को एसईसीएल प्रबंधन बरमपुर डंपिंग यार्ड को समतल करके बसाएगा। ओवरबडन को समतल करने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कंपनी की ओर से आठ करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च करने की योजना है।


कुसमुंडा खदान से प्रभावित जटराज के लोगों को 35 एकड़ जमीन पर बसाएगा प्रबंधन, ओबी को किया जाएगा समतल
इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। ओवरबडन को समतल करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के कगार पर है। बताया जाता है कि बरमपुर के पास स्थित ओवरबडन इलाके में लगभग 35 एकड जमीन चिन्हित की गई है। प्रबंधन की ओर से ओवरबडन को समतल कराया जाएगा। इसके बाद सड़क, बिजली, पानी, आंगनबाड़ी और स्कूल के लिए बिल्डिंग बनाई जाएगी। इस प्रक्रिया में दो साल से अधिक का वक्त लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।