18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Festival 2023: सज धजकर बुला रहा बाजार, आएंगी खुशियां अपार

CG News: धनतेरस पर कारोबार में ‘दिवाली’ मनेगी। शुक्रवार को शुभ मुहुर्त पर लोग खरीदी को उत्सुक हैं।

2 min read
Google source verification
Diwali Festival 2023: सज धजकर बुला रहा बाजार, आएंगी खुशियां अपार

Diwali Festival 2023: सज धजकर बुला रहा बाजार, आएंगी खुशियां अपार

कोरबा। CG News: धनतेरस पर कारोबार में ‘दिवाली’ मनेगी। शुक्रवार को शुभ मुहुर्त पर लोग खरीदी को उत्सुक हैं। कारोबारियों ने दुकान को दुल्हन की तरह सजा कर रखा है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: पब्लिक सेक्टर के कारखाने कांग्रेस लेकर आई भाजपा ने हड़पने का काम किया, अमीरों को बेचा

पुष्य नक्षत्र पर हुई खरीदारी के बाद दुकानदारों की उम्मीद अब धनतेरस पर टिकी हुई है। इसके लिए कोरबा के बाजारों में ग्राहकों के लिए विशेष प्रकार की सुविधाएं,आकर्षक गिफ्ट पैक,छूट सहित कई अन्य योजनाएं लागू की गयी हैं ताकि ग्राहकों को त्योहार के अवसर पर अधिक से अधिक लाभ मिल सके। धनतेरस के दिन लोग बर्तन से लेकर भूमि भवन, वाहन,कपड़े और आभूषणों की खरीदी में रूचि दिखाते हैं।

धनतेरस का इंतजार कई लोगों को है। उम्मीद है कि आज लोग शुभ मुहूर्त में अपने पसंद का सामान खरीदने के लिए बाजार का रूख करेंगे। धनतेरस को लेकर सराफा व्यापारियों ने काफी तैयारी की है। दुकानों में अलग-अलग किस्म के आकर्षक गहने बनाए गए हैं ताकि लोगों को उनकी पसंद का जेवर उपलब्ध कराया जा सके। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी काफी तैयारी की गई है। 100 से अधिक चारपहिया और एक हजार दोपहिया गाड़ियों की बिक्री की संभावना है।

यह भी पढ़ें: धान खरीदी : बढ़ता जा रहा स्टाक, दिवाली के बाद बिक्री में आएगी तेजी

इतना कारोबार होने की उम्मीद

ऑटोमोबाइल- 25 करोड़ धनतेरस के मौके पर इस बार ऑटोमोेबाइल सेक्टर में सबसे अधिक उछाल होने की उम्मीद है। लगभग 22 सौ वाहन शुक्रवार को बिक्री होने वाले हैं। इसके लिए तैयारी भी पहले से की जा चुकी है। लोग चार पहिया व दोपहिया वाहनों की बुकिंग करा चुकें हैं।

सराफा- 15 करोड़ सराफा कारोबार में भी चार चांद लगने की पूरी संभावना है। शहर के सभी सराफा मार्केट में इसके लिए खासी तैयारी की रखी है। सोने, चांदी के आभूषण के आलावा बर्तन, मुर्तियों के साथ सभी समान की पूरा स्टॉक रखा गया है। रात भर दुकानें खुलीं रहेंगीं।

इलेक्ट्रॉनिक- 10 करोड़ ऑटोमोबाइल व सराफा के साथ इलेक्ट्रानिक आइटम का भी क्रेज इस बार बढ़ा है। व्यवसायियों के मुताबिक मोबाइल, एलसीडी टीवी सहित अन्य समानों की मांग बढ़ी है। अलग-अलग कंपनी की हर डिजाइन शो रूम में उपलब्ध होगी।

रियल एस्टेट- 20 करोड़ धनतेरस का मौका हो और जमीन व मकान कौन न खरीदना चाहे। जो प्लानिंग कर रहे हैं, वे नए मकान की रजिस्ट्री इस दौरान कराते हैं। बिल्डर्स द्वारा तैयार किए मकानों व उनके ऑफर के कारण इस बार इसमेें भी अच्छा कारोबार होेने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: दीपोत्सव में स्थानीय उत्पादों को पसंद कर रहे लोग, बड़े व्यापार की तैयारियां जोरों पर