
भामसं की बैठक : संगठन के विस्तार और सभी जिले के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति पर की गई चर्चा
कोरबा . भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को कोरबा पश्चिम स्थित बिजली कंपनी के इरेक्टर हॉस्टल में शुरू हुई। पहले दिन संगठन के अंदरूनी मुद्दे पर चर्चा की गई। संगठन के विस्तार और सभी जिले के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया है। कार्य समिति की बैठक रविवार को भी जारी रहेगी। इसमें कई प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है।
कार्य समिति की बैठक में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को अपने साथ जोडऩे पर बीएमएम जोर दे रहा है। संघ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी और हड़ताल के दौरान बर्खास्त की गई कार्यकर्ताओं और सहायिका को दोबारा बहाल करने के लिए सरकार से मांग कर रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बना रहा है।
बैठक में बिजल क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। कार्य समिति की बैठक मेें बीएमएस के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार, प्रदेश महामंत्री धरम दास शुक्ला, राष्ट्रीय प्रभारी वीरेन्द्र कुमार, महामंत्री राधेश्याम जायसवाल आदि शामिल रहे।
Published on:
20 May 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
