22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता में 11 नवंबर को स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक, जानें किस बात पर होगी चर्चा और कौन-कौन होंगे शामिल

- याचिका पर सुनवाई के दौरान नागपुर खंडपीठ ने कोल इंडिया को समस्या का सामाधान करने के लिए कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 09, 2018

कोलकाता में 11 नवंबर को स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक, जानें किस बात पर होगी चर्चा और कौन-कौन होंगे शामिल

कोलकाता में 11 नवंबर को स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक, जानें किस बात पर होगी चर्चा और कौन-कौन होंगे शामिल

कोरबा. कोयला उद्योग में आश्रितों को योग्यता के आधार नौकरी दी जाए या वर्तमान प्रक्रिया को जारी रखी जाए इस पर चर्चा के लिए कोल इंडिया ने ११ नवंबर को स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक बुलाई है।

बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बॉम्बे हाइकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में एक याचिका दायर की गई थी। इसमें आश्रितों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी की मांग की गई थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान नागपुर खंडपीठ ने कोल इंडिया को समस्या का सामाधान करने के लिए कहा है। इसी कड़ी में कोल इंडिया ने ११ नवंबर को स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक कोलकाता में बुलाई है। इसमें शामिल होने के लिए सदस्यों को बुलाया गया है।

Read More : अवैध सामग्रियों के परिवहन रोकने व कार्यवाही को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढि़ए खबर...

स्टैंडराइजेशन कमेटी के सदस्य व एचएमएस नेता नाथूलाल पांडे ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए कंपनी की ओर से बुलाया आया है। पांडे ने बताया कि बैठक काफी महत्वपूर्ण है। कोल इंडिया में अनुकंपा नौकरी की मियाद ३० अक्टूबर को खत्म हो गई है। इसके बाद आश्रितों को अनुकंपा नौकरी नहीं मिल रही है। इस पर पिछली बैठक में प्रबंधन के साथ चर्चा हुई थी। कोल इंडिया ने अनुकंपा नौकरी जारी रखने की बात कही थी। स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक के बाद अनुकंपा नौकरी पर चला गतिरोध दूर होने की संभावना है।