सोमवार को कटघोरा एसडीएम बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के मुख्य आतिथ्य में खरायपाली में प्रस्तावित खदान का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर कोरबा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक एसके पाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंचभाई ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन खदान का भूमि पूजन शुभ संकेत है। इससे गांव में सुख समृद्धि आएगी। लोगों को रोजगार मिलेगा। खदान से गांव के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। गांव का कोयला देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करेगा। रायल्टी की राशि से गांव का विकास होगा। खदान से प्रभावित 321 किसानों को एसईसीएल में सीधी नौकरी मिलेगी। इसमें 75 भू- विस्थापितों के नौकरी की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। खदान से प्रभावित 99 किसानों को नौकरी के लिए ऑफर लेटर जारी किया गया है। 23 नवंबर को 25 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोजित किया गया है। इसमें मूल दस्तावेज की जांच होगी। कार्यक्रम में उपस्थित कोरबा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक एसके पाल ने कहा कि प्रशासन की ओर से अनुमोदित कर कंपनी को उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर घटते क्रम में प्रभावितों को नौकरी दी जाएगी। खदान खुलने से तीन से चार हजार लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में राहाडीह और बुड़बुड़ के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर एसईसीएल कोरबा के अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, सब एरिया मैनेजर बजाज के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।