27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्योगों को प्रभारी मंत्री की दो टूक, सडक़ बनवाओ नहीं तो एक ढेला कोयला नहीं निकालने देंगे

Charge minister review meeting : डीएमएफ पर मंत्री ने कहा बहुत बन गई बिल्डिंगे, अब सिर्फ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगारमूलक ही होंगे काम - राजस्व मंत्री सहित जिले के तीनों विधायक भी थे उपस्थित, खराब सडक़ पर घेरा अफसरों को

3 min read
Google source verification
राजस्व मंत्री सहित जिले के तीनों विधायक भी थे उपस्थित, खराब सडक़ पर घेरा अफसरों को

उद्योगों को प्रभारी मंत्री की दो टूक, सडक़ बनवाओ नहीं तो एक ढेला कोयला नहीं निकालने देंगे

कोरबा. प्रभारी मंत्री(Minister in charge) ने समीक्षा बैठक में एसईसीएल को दो टूक कहा कि हर हाल में सडक़ बनानी होगी। अगर सडक़ नहीं बनाई गई तो कोयला निकालने नहीं दिया जाएगा। यहां तक की किसी भी कार्य के लिए प्रशासन सहयोग भी नहीं करेगा। प्रभारी मंत्री के साथ राजस्व मंत्री ने भी प्रबंधन ने कड़ी चेतावनी दी।
जिले के प्रभारी मंत्री(Minister in charge) बनने के बाद डॉ प्रेमसाय टेकाम ने शनिवार को बैठक ली। बैठक में प्रमुख तौर पर दो बड़े मुद्दो पर समीक्षा की गई। मंत्री ने जिले की खराब सडक़ों को लेकर अधिकारियों से सवाल किया। जिसपर बताया गया कि कई प्रमुख सडक़े प्रस्तावित है। इसके लिए एसईसीएल व एनटीपीसी को सख्त चेतावनी दी गई कि सडक़ निर्माण के फंड देना ही होगा। यहां तक की इसके लिए समयसीमा भी निर्धारित की गई। इसके आलावी पीडब्लूडी, एनएच के अधिकारियों को भी खराब सडक़ के लिए मंत्री ने घेरा। मंत्री ने कहा कि आखिर खराब सडक़ों की मरम्मत कराने में विलंब क्यों किया जा रहा है।
इसके बाद खनिज न्यास को लेकर प्रभारी मंत्री(Minister in charge) ने समीक्षा की। मंत्री ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि अब डीएमएफ से बिल्डिंगे नहीं बनेगी। अब सिर्फ रोजगारमूलक, जरूरतमंद लोगों के जीवनस्तर को बढ़ाने, स्वास्थ्य व शिक्षा स्तर पर सुधार के लिए ही खर्च होगा। मंत्री ने डॉक्टरों की कमी की जानकारी पूछी। ऐसे स्वास्थ्य केन्द्र जहां डॉक्टरों की अधिक कमी है। शिक्षक के पद खाली है। इसकी भर्ती की स्वीकृति प्रभारी मंत्री ने दी। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा जमीन पर उतरकर काम करें।
इसी तरह राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी स्वीकृत व प्रस्तावित किए गए कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षक व डॉक्टरों की भर्ती जल्द करने को कहा। एसईसीएल व एनटीपीसी के अधिकारियों को सडक़ के लिए जल्द स्वीकृति कराकर काम शुरू कराने के निर्देश दिए गए। एनएच के अधिकारियों को सडक़ मरम्मत के निर्देश दिए गए।

Read More : चिपको की तर्ज पर ग्रामीण चला रहे ‘गिनती आंदोलन, 500 ग्रामीणों को मनाने आएगी आंध्रप्रदेश सरकार

इनकी स्वीकृति प्रभारी मंत्री ने दी
- हर ब्लॉक मेंं 2-2 चलित अस्पताल की स्वीकृति, हर हॉट बाजार में पहुंचेगी टीम।
- 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को अतिरिक्त पोषण।
- जिले में 45 फीसदी कुपोषित महिलाओं व बालिकाओं को अतिरिक्त आहार दिया जाएगा।
- ऐसे अस्पताल जहां डॉक्टरों की सबसे अधिक कमी, उन जगहों पर भर्ती होगी।
- शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षकों की भर्ती और विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा।

डीएमएफ घोटाले पर राजस्व मंत्री जयसिंह बोले अभी प्यादे निपटे हैं, वजीर बाकी है
स्याहीमुड़ी एजुकेशन हब में प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह ने मीडिया के सवालों पर कहा कि डीएमएफ में घोटाले करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे। अभी सिर्फ प्यादे निपटे हैं, वजीर बाकी है। नोडल अधिकारी पूर्व श्रीकांत दुबे पर गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद सस्पेंड किया गया। दुबे सिर्फ एक कड़ी था। उसके ऊपर तत्कालिन वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुछ लोगों के संरक्षण में ये घोटाले किए गए। किस अधिकारी के हस्ताक्षर से कार्य किए गए। बिना स्वीकृति के काम कराए गए। आने वाला समय बताएगा उन बड़े अधिकारियों का हश्र क्या होता है। बहुत जल्द जांच का दायरा बढ़ेगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई घोटालेबाजों पर होगी।

Read More : जंगल में छिपा था आरोपी, घर जा रही महिला व बेटी का रास्ता रोककर इस घटना को दिया अजांम, पढ़िए पूरी खबर...

भैंसमा कॉलेज का नाम अब पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल के नाम पर होगा
भैंसमा कॉलेज का नाम अब पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के नाम पर होगा। प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम ने इसकी सैद्धांतिक सहमति दी। बहुत जल्द प्रक्रिया पूरी करने के बाद कॉलेज का नया नामकरण होगा।

Chhattisgarh Minister in charge से जुडी ख़बरें यहाँ पढ़िए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें korba news की सारी खबरें