28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुत्र की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने पिता पहुंचा था थाने… जहां हुआ कुछ ऐसा कि पैरों तले खिसक गई जमीन

Road accident- कुसमुंडा के इमलीछापर चौक पर सड़क दुर्घटना में मारे गए किशोर की पहचान ग्राम मनगांव निवासी संजय कुमार रजक के तौर पर हुई है। किशोर की उम्र लगभग 17 साल है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुत्र की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने पिता पहुंचा था थाने... जहां हुआ कुछ ऐसा कि पैरों तले खिसक गई जमीन

पुत्र की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने पिता पहुंचा था थाने... जहां हुआ कुछ ऐसा कि पैरों तले खिसक गई जमीन

कोरबा. कुसमुंडा के इमलीछापर चौक पर सड़क दुर्घटना में मारे गए किशोर की पहचान ग्राम मनगांव निवासी संजय कुमार रजक के तौर पर हुई है। किशोर की उम्र लगभग 17 साल है।

परिवार ने पुलिस को बताया है कि संजय रविवार को घर से बाहर निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। दिनभर परिवार ने संजय के आने का इंतजार किया। इंतजार में रात भी गुजर गई।

Read more : Breaking सड़क हादसा : कांग्रेसी की ट्रेलर, कांग्रेसी की डीओ, धरने पर बैठ गए कांग्रेसी

सोमवार सुबह संजय के पिता उसकी गुमशुदगी की सूचना देने कुसमुंडा थाना पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को संजय का हुलिया बताया। इसबीच पुलिस ने रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक के मारे जाने की जानकारी दी। मृतक की तस्वीर दिखाई। तस्वीर को देखते ही पिता राजकुमार रजक के पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतक उनका पुत्र निकला, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाने वह थाने पहुंचे थे।

कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सोमवार को जिला अस्पातल में संजय का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिवार को सौंपा गया। संजय कक्षा 11वीं का छात्र था। अभीतक की जांच में स्पष्ट नहीं हुआ है कि संजय साइकिल से कहां गया था? सड़क हादसे में संजय की मौत से परिवार का बुरा हाल है।