
दिल खोलकर खरीदारी, बाजार में रात तक धन बरसा, सराफा कारोबार चमका
लोगों ने जमकर खरीदारी की। शाम को भीड़ से बचने लोग, दोपहर से ही मार्केट में खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे।। आम दिनों में दोपहर के वक्त शांत रहने वाले टीपीनगर क्षेत्र में खासी चहल पहल देखी गई। सोने, चांदी, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, दोपहिया व चारपहिया वाहन, घरों में सजावट के समान सहित टेक्सटाइल्स दुकानों में लोगाें की भीड़ रही। धनतेरस के लिए व्यापारियों ने भी खासी तैयारियां की थी।
इधर पावर हाउस रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, दर्री रोड, घंटाघर से निहारिका चौक तक सड़क पर धनतेरस के मौके पर सुबह से ही चहल-पहल रही। दोपहर होते ही सड़क पर बार-बार जाम की स्थिति रही। पांच बजे के बाद मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम की वजह से ग्राहकों को गाड़ियां खड़ी करने में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम को देखते हुए बहुत लोग वापस लौटे और 10 बजे के बाद जाम कम होने के बाद खरीदारी करने पहुंचे।
बाजार में बरसा सौ करोड़ से अधिक
एक अनुमान के अनुसार धनतेरस के मौके पर बाजारों में लगभग सौ करेाड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। सराफा में 30 करोड़, इलेक्ट्रानिक्स में 10करोड़, ऑटो मोबाइल्स में चारपहिया वाहनों में 30 करोड़, दोपहिया वाहन में 15 करोड़ , कपड़ा मार्केट में तीन करोड़, फर्नीचर में एक करोड़, बर्तन व कीचन मार्केट में एक करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। हालांकि इससे भी अधिक बिक्री होने की संभावना है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक की खरीदारी हुई है। लगभग सौ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है।
पटाखा बाजार हुआ गुलजार
दीवाली की शुरुआत के साथ ही पटाखे की दुकानों में रौनक दिखने लगी है। लाइसेंस प्राप्त पटाखा व्यवसायियों ने कोरबा के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में 136 दुकानें लगाई है। उपनगरीय क्षेत्रों में भी पटाखा बाजार सज गया है। करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना है। इस बार पटाखों में चायनीज पटाखों की वैराइटी अधिक है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पटाखों के दामाें में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है। लोगों में पर्व को लेकर पटाखों की मांग बढ़ी है।
Published on:
11 Nov 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
