
Breaking : खेत में पानी घुसने से नाराज देवर ने भाभी के सिर पर टांगी से मारा, मौत
कोरबा. खेत में पानी घुसने से नाराज देवर ने भाभी की टांगी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना उरगा थाना क्षेत्र के गांव तुमान सड़क मोहल्ला की है। गुरुवार सुबह ६२ साल की महिला पीतर बाई घर के बाहर झाडू लगा रही थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाला मनीराम पटेल पहुंचा। दोनों के बीच खेत में घुस रहे पानी को लेकर विवाद हो गया। गुरुवार सुबह करीब ८.२० बजे मनीराम ने टांगी से पीतर बाई के सिर पर मारा। महिला बेहोश होकर गिर गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। रिश्ते में पीतर बाई मरीराम की सगी भाभी थी।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना उरगा थाना को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंंची। आरोपी घर में नहीं मिला। पुलिस ने घेराबंदी करके मनीराम को तुमान के सतनाम मोहल्ला से पकड़ लिया। उससे उरगा थाने में पूछताछ की जा रही है। उरगा थानेदार दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण जमीन का झगड़ा पता चला है। मनीराम की खेत के बाजू में पीतर बाई की खेत है। मनीराम का खेत नीचे है। इसमें पानी भर जाता है। इसी को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था। पीतर के पति समारू राम पटेल व मनीराम पटेल दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने मनीराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज उरगा थाने में दर्ज किया है।
वहीं दो दिन पहले कोरबा घंटाघर स्थित चौपाटी में हुई चाकूबाजी घटना के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। मनचले युवकों को काबू में करने के लिए पुलिस ने बुधवार को चौपाटी पर वाहनों की जांच की। दो दर्जन से अधिक दुपहिया गाडिय़ों का चालान कर दिया। चौपाटी पर पुलिस की चहल पहल को देखकर युवक युवतियां दूर से ही लौट गए। शाम के समय चौपाटी पर लोगों की चहल पहल रहती है।
सबसे अधिक युवक युवतियां मौज मस्ती के लिए चौपाटी पहुंचते हैं। लेकिन बुधवार को चौपाटी पर पुलिस की सक्रियता से दुकानों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने चौपाटी पहुंचने वालों के गाडिय़ों की जांच की। उन गाडिय़ों का सख्ती से चालान कर दिया, जिस पर तीन सवारी थी। देर शाम तक पुलिस ने दो दर्जन से अधिक गाडिय़ों का चालान कर दिया था। रामपुर चौकी प्रभारी कार्रवाई के लिए खुद चौपाटी में थे। प्रभारी और उनकी टीम ने भी एक तरफ वाहन चालकों का चालान किया तो दूसरी तरफ दुकानदारों को नसिहत भी दी। रात १० बजे तक दुकान बंद करने के लिए कहा। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। चौपाटी पर पुलिस की अचानक सक्रियता को देखकर फुटकर व्यापारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।
Published on:
04 Oct 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
