
उधारी की राशि मांगने पर दुकान का सामान फेंका
कोरबा. उधारी के 700 रुपए मांगने पर एक युवक आक्रोशित हो गया। उसने दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। दुकानदार की पीट पिटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जैलगांव चौक के पास संतोष सिंह ठाकुर की पान ठेला दुकान है। ्रशुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे जैलगांव चौक पर दुकानदारी करने वाला दीपू संतोष के पास पहुंचा। उसने उधारी में सामान की मांग की। संतोष ने दीपू से पूर्व में लिए सामान की राशि लौटाने को कहा। इसके बाद ही उधारी देने की बात कही। इससे दीपू नाराज हो गया। उसने संतोष से विवाद चालू कर दिया। पान ठेला से सामान को निकालकर बाहर फेंक दिया। दोनों के बीच मारपीट हुई।
डरा संतोष ठेला छोड़कर इधर, उधर चला गया। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में कोई नहीं था। इसकी सूचना पर संतोष का पुत्र मुकेश सिंह राजपूत दुकान पहुंचा। उसने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। पुलिस पहुंची लेकिन संतोषी नहीं मिला। पुलिस ने दीपू को भी नहीं पकड़ा। बिना कार्रवाई किए पुलिस थोड़ी देर बाद लौट गई।
रात करीब नौ बजे दीपू दोबारा संतोष के ठेला पर पहुंचा। मुकेश को बताया कि संतोष ने उसे पीछे से मारा है। उस समय दीपू की हाथ में एक चाकू और आम्लेट बनाने का पल्टा था। मुकेश से अपने पापा को बुलाओ कहकर स्कुटी से चला गया। मुकेश ठेला बंद करके अपने पापा संतोष को ढुढऩे निकल गया। वह नहीं मिला। मुकेश घर चला गया। वह घर में पिता के आने का इंतजार कर रहा था। इसबीच पड़ोस में रहने वाले अवधेश मुकेश के घर पहुंचा।
बताया कि संतोष बीरजी ढाबा के सामने एनटीपीसी बाऊंड्रीवाल के किनारे पड़ा है। अवधेश और मुकेश बाइक से बीरजी ढाबा के पास पहुंचे। देखा कि संतोष सिंह चित्त हालत पड़ा है।
कपड़ा फटा हुआ था। उसके गुप्तांग से खुन बह रहा था। संतोष को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल पहुंंचाया गया। परीक्षण के दौरान डॉ. ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि दीपू पर संतोष की दुकान का करीब 700 रुपए बकाया था। इसे मांगने पर हत्या की गई है। पुलिस ने दीपू को गिफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
29 Sept 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
