6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Korba Crime: उधारी की रकम वापस मांगने गए युवक को डंडे से पिट-पिटकर उतारा मौत के घाट, हत्यारा हुआ फरार

Korba Crime News: उधारी की राशि मांगने पर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। घायल युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Murder of a young man who went to ask for loan amount, Korba Crime

युवक को डंडे से पिटकर उतारा मौत के घाट

CG Crime News: कोरबा। उधारी की राशि मांगने पर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। घायल युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार (Crime News) कर रही है।

घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है। ग्राम तेंदवाही निवासी ओम प्रकाश राजवाड़े ने ग्राम बिरदा में रहने वाले अपने परिचित मुंडा यादव को ट्रैक्टर खरीदने के लिए कुछ रुपए उधार दिया था। मुंडा ओम प्रकाश को रुपए नहीं लौटा रहा था। मुंडा ने फोन उठाना भी बंद कर दिया था। इसे लेकर ओम प्रकाश परेशान था। ओम प्रकाश मुंडा यादव को दिए गए उधार की राशि मांग के लिए उसके घर ग्राम बिरदा पहुंचा था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। मुंडा यादव ने अपने परिचित युवकों के साथ मिलकर ओम प्रकाश राजवाड़े से मारपीट शुरू कर दिया। यह देखकर गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को दूर भगा दिया।

यह भी पढ़े: Video: कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की कल दोबारा होगी बैठक, प्रभारी सैलजा भी रहेंगी मौजूद...मोहम्मद अकबर ने दी जानकारी

बताया जाता है कि गांव के बाहर दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट हुई। मुुंडा यादव ने परिचित युवकों के साथ मिलकर ओम प्रकाश की पिटाई कर दी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश काफी देर तक जमीन पर पड़ा रहा। परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई। घायल को कोरबा के एक निजी अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बुधवार को मामले की जानकारी कुसमुंडा पुलिस को मिली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई होगी।

विसरा जांच कराएगी पुलिस

बताया जाता है कि शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने ओम प्रकाश की मौत का कारण स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बताया है। इससे पुलिस की उलझन बढ़ गई है। डॉक्टर ने (Korba Crime News) विसरा सुरक्षित कर दिया है। इसे जांच कराने के लिए पुलिस को लिखा है।

यह भी पढ़े: Board Exam 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब अभ्यार्थी इस तरह से देंगे एग्जाम...जानें नियम