
02 मार्च, 2021 को कोरबा मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की तस्वीर
Korba. मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग के लिए एक साल में शासन प्रशासन स्तर पर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। 02 मार्च, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए कोरबा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया था। कॉलेज का भूमि पूजन भी किया गया था। इसके बाद जिला अस्पताल का नाम बदलकर कोरबा मेडिकल कॉलेज कर दिया गया था। एक साल का वक्त पूरा हो गया है। लेकिन कॉलेज की नई बिल्डिंग किस जगर पर बनाई जाएगी? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
मेडिकल कॉलेज की घोषणा के बाद प्रशासन की ओर से बताया गया था कि रिंग रोड पर स्थित आईटी कॉलेज के पास सरकार की खाली पड़ी जमीन पर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 50 एकड़ भूमि की जरुरत है। स्वास्थ्य शिक्षा संचालनालय की मांग पर प्रशासन की ओर से आईटी कॉलेज के पास स्थित लगभग 25 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया। 25 एकड़ और भूमि इसी भूखंड के पास उपलब्ध कराने की बात कही गई। लेकिन इस भूमि पर पेंच फंस गया। वन भूमि होने से इसका आवंटन मुश्किल हो गया। इसके बाद प्रशासन की ओर से कॉलेज बिल्डिंग के लिए नए जगह की तलाश शुरू की गई थी, जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है।
रूमगरा एयर स्ट्रीप पहली प्राथमिकता
शहर में जमीन नहीं मिलने पर प्रशासन की ओर से रूमगरा एयर स्ट्रीप के पास 50 एकड़ जमीन की तलाश की गई। राजस्व, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्थल निरीक्षण किया। इसे मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग के लायक माना गया। एक रिपोर्ट तैयार की गई।
बिजली कंपनी की खाली पड़ी जमीन
एयर स्ट्रीप के पास खाली पड़ी जमीन के साथ प्रशासन की टीम ने छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी के कोरबा पूर्व स्थित बंद प्लांट की भूमि का भी निरीक्षण किया। इसे भी मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग के लायक माना। इसके संबंधित भी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है।
नहीं मिल रहा जवाब
जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग के लिए दोनों स्थान को प्रस्तावित किया गया। 30 सिंतबर, 2021 को जमीन से संबंधित पूरी जानकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग के अलावा प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रालयों को भेजे गए। तब से अब तक छह माह गुजर गए हैं। लेकिन शासन की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। यह नहीं बताया गया कि मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग किस स्थान पर बनाई जाएगी।
कॉलेज में 100 सीटों पर दाखिला
हालांकि अभी तक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन से मान्यता नहीं मिली है। इससे कॉलेज का मामला अधर में लटका हुआ है। दो दिन पहले भी मेडिकल कमीशन की टीम ने कोरबा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है। उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट तैयारी की गई है। इसपर विचार विमर्श के बाद टीम मान्यता देने या नहीं देने पर निर्णय लेगी।
Published on:
06 Mar 2022 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
