30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Public opinion : रेलवे स्टेशन का नल खुद ही है प्यासा कैसे बुझेगी यात्रियों की प्यास

44 में 26 नल सूखे, छ: नल की टोंटी टूटी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 04, 2018

44 में 26 नल सूखे, छ: नल की टोंटी टूटी

44 में 26 नल सूखे, छ: नल की टोंटी टूटी

कोरबा . भीषण गर्मी में कोरबा स्टेशन से टे्रन में सफर करते समय घर से पानी ले जाना न भूलें। कोरबा स्टेशन की व्यथा ऐसी है कि यात्रियों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को कोरबा रेलवे स्टेशन में दोपहर वाली मेमू लोकल पहुंचते ही, यात्री खाली बॉटल लेकर नल की दौडऩे लगे। लेकिन नल ही खुद प्यासा था। दूसरे नल की तरफ भागे। उसमें से भी पानी नहीं निकला।

प्यासे यात्रियो को निराश होना पड़ा। खाली बोतल लेकर वापस लौटना पड़ा। प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर 11 स्लेब पर 44 नल लगे हुए हैं। 26 से अधिक नल की टोटी प्यासी है। छ: की टोटी टूट चुकी है, बचे हुए नल से लोगों को उबलता पानी आ रहा है। रेलवे प्रबंधन यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लापरवाही बरत रहा है। यात्रियों को रोजना पानी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस तपती धूप व झुलसाती गर्मी में गला सूखा रह जाता है।

सफर करते समय बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गो के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इधर रेल प्रबंधन यात्रियों की सुविधा देने का ढोल पीट रहा है, लेकिन समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है।


वाटर कूलर भी खराब
रेलवे स्टेशन में दो वाटर कूलर लगाए गए हैं। पहला वाटर कूलर प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर है। वह वाटर कूलर खराब हो चुकी है, इसकी एक टोटी टूट चुकी है, बेवजह पानी बहते रहता है। इसी तरह प्लेटफार्म नंबर एक का वाटर कूलर से गरम पानी आ रहा है। यात्रियों सहित रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को पानी की काफी समस्या हो रही है।


अधिक दाम में खरीद रहे पानी की बॉटल
यात्री अपनी प्यास बुझाने के लिए अधिक दाम पर पानी की बॉटल खरीद रहे हैं। निजी कंपनियॉ व विक्रेता मालामाल हो रहे है, इधर यात्रियों जेब खाली हो रही है। कोरबा जिला बिलासपुर जोन का कमाऊपुत है, इसके बाद भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बिलापुर जोन के अन्य जंक्शनों में वाटर एटीएम लगाए गए हैं, लेकिन कोरबा रेलवे स्टेशन इससे वंचित है।


मेमू लोकल एक घंटे लेट
गेवरा से कोरबा होते हुए बिलासपुर आने वाली मूमू लोकल एक घंटे लेट से पहुंची। कोरबा रेलवे स्टेशन से छूटने का समय दोपहर 1:37 बजे है, वह 2:30 बजे पहुंची। इस दौरान यात्री टे्रन का इंतजार करते रहे। यात्रियों को काफी परेशान हुए।