
सीएसईबी के सौ से अधिक मकानों को तोड़ने नोटिस, कब्जाधारी अब भी जमे
कोरबा. सीएसईबी के सौ से अधिक मकानों को तोडऩे के लिए कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया है। उसके बाद भी कब्जाधारी मकान खाली करने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना एनएफ श्रेणी के मकानों का छज्जा गिर रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सीएसईबी कॉलोनी पूर्व के एनएफ और सुपरएफ श्रेणी के मकानों की स्थिति बदहाल हो चुकी है। कि अब मरम्मत के योग्य भी नहीं बची है। लिहाजा ऐसे मकानों को अब खाली कराकर तोडऩे का निर्णय विभाग ने लिया है। पहले चरण में प्रबंधन द्वारा एनएफ के मकानों को तोडऩे का फैसला लिया है। सौ से अधिक मकानों को तोडऩे के लिए नोटिस जारी किया गया है। जुलाई के पहले सप्ताह में नोटिस जारी कर १५ दिन की मोहलत दी गई थी। उसके बाद भी अब तक कब्जाधारियों ने मकान खाली नहीं किया है। इधर नोटिस देने के बाद विभाग ने भी पल्ला झाड़ लिया है। विभाग का कहना है कि अगर वे खाली नहीं करते हैं तो हादसा हो जाता है तो इसके जिम्मेदार वे ही होंगे। पिछले एक सप्ताह से लगातार मकानों का छज्जा गिर रहा है। मकानों के पिलर इतने कमजोर हो गए हैं कई जगह से दरारे सामने आ चुके हैं। एक ब्लॉक में १२-१२ मकान है। दबाव अधिक बनने पर मकान गिर सकते हैं।
खुद के कर्मियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया
खुद के कर्मियों को सीएसईबी प्रबंधन द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। १५ से २० परिवार ऐसे थे जिनको बड़े मकान दिए गए हैं। जबकि कब्जाधारियों को उसी जगह पर छोड़ दिया गया है। कब्जाधारी मकान खाली करने को राजी नहीं है। जबकि विभाग का कहना है कि बारिश के बाद नवंबर में मकान खाली किए जाएंगे।
दरवाजे चुनवाई गई, वहां भी घुस गए लोग
अतिक्रमण ना हो इसके लिए प्रबंधन द्वारा दरवाजों की जगह दीवार चुनवा दी गई थी। लोगों ने उसे भी तोड़ कर अतिक्रमण कर लिया गया है। चोरी की बिजली और पानी का उपयोग किया जा रहा है। प्रबंधन द्वारा कई बार नोटिस जारी किया गया है। उसके बाद भी लोग मकान खाली नहीं कर रहे हैं।
एचयू कुरैशी, कार्यपालन यंत्री, संभाग तीन, सिविल विभाग
Chhattisgarh News से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए...
Published on:
31 Jul 2019 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
