
मीटर रीडिंग के तुरंत बाद मिलेगा बिल, उपभोक्ता तत्काल कर सकेंगे भुगतान
कोरबा. बिजली बिल की गड़बडिय़ों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे शहर में जल्द ही स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। मीटर रीडिंग के तुरंत बाद उपभोक्ता को बिजली बिल उपलब्ध कराया जाएगा। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार बिल का भुगतान कर सकेगा। इसके लिए शहर में सर्वे का काम अंतिम चरण में है।
पहले चरण में स्पॉट बिलिंग तुलसीनगर जोन में शुरू होगी। बिलिंग का काम झारखंड की निजी कंपनी को सौंपा गया है। निजी कंपनी शहर में सर्वे कर रही है, जो अंतिम चरण में है। संभावना है कि स्पॉट बिलिंग चालू होने से मीटर रीडिंग में होने वाली गड़बड़ी दूर होगी। बिल बांटने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। बिल के अनाप शनाप आने की गंभीर समस्या के निराकरण को लेकर कंपनी हरकत में आई है। वितरण कंपनी की योजना जिले में स्पॉट बिलिंग लागू करने की है। ताकि गलत बिल और देर से बिल बांटने की समस्या से छूटकारा मिल सके। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्पॉट बिलिग के लिए बिजली कर्मचारियों को मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।
निजी कंपनी के कर्मचारी रीडिंग के लिए मीटर लेकर उपभोक्ता के घर जाएगा। मौके पर रीडिंग लेकर और मशीन से प्रिंट कर बिल उपभोक्ता को देगा। उपभोक्ता को बिल में दोबारा सुधार कराने या बदलने की जरूरत नहीं होगी। वार्ड में मकानों के आधार पर मीटर रीडर की नियुक्ति होगी। इसके लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ेगी। इसे लिंक करने का कार्य किया जाएगा।
सीएम तक अनाप-शनाप बिल की शिकायतें
बिजली के बिलिंग की वर्तमान व्यवस्था संतोष जनक नहीं है। इसकी शिकायत सीएम तक हो चुकी है। मीटर की रीडिंग लेने के लिए ठेके पर नियोजित किए गए कर्मचारियों की लापरवाही हमेशा उजागर होती है। उपभोक्ता भी अक्सर शिकायत करते हैं कि उनके घर या संस्थान तक रीडिंग लेेने के लिए कर्मचारी नहीं जाते हैं। औसत खपत के आधार पर मनमाने तरीके से बिजली बना देते हैं। किसी माह कम तो किसी माह अधिक बिजली बिल भेजे देते हैं। बिल कम आने पर उपभोक्ता संतुष्ट रहता है, लेकिन बिल अधिक होने पर वितरण कंपनी का चक्कर काटता है। इससे अफसर और उपभोक्ता दोनों परेशान होते हैं। विवाद भी होता है।
यहां पहले लागू होगी
तुलसीनगर जोन के अधीन स्थित टांसपोर्ट नगर, तुलसीनगर, पंप हाउस, राताखार, रामसागरपारा, पुराने बस स्टैंड के आसपास, पुरानी बस्ती कोरबा, मोतीसागर पारा और सीतामणी क्षेत्र में यह व्यवस्था पहले लागू होगी। दूसरे चरण में स्पॉट बिलिंग का विस्तार होगा। इसे पॉडीमार जोन में लागू किया जाएगा। वितरण कंपनी की योजना जिले में स्पॉट बिलिंग लागू करने की है।
-बिजली की स्पॉट बिलिंग लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में तुलसीनगर जोन में व्यवस्था लागू होनी है। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है।
तरुण ठाकुर, ईई, कोरबा
Published on:
14 Sept 2018 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
