30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब खान दुर्घटना में मारे जाने पर आश्रित को मिलेंगे 15 लाख रुपए, खान मंत्री जोशी ने ये भी कहा…

Coal India: कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोयला खदान दुर्घटना में मारे जाने पर आश्रित के लिए अनुग्रह राशि में 300 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुए इसे 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
अब खान दुर्घटना में मारे जाने पर आश्रित को मिलेंगे 15 लाख रुपए, खान मंत्री जोशी ने ये भी कहा...

अब खान दुर्घटना में मारे जाने पर आश्रित को मिलेंगे 15 लाख रुपए, खान मंत्री जोशी ने ये भी कहा...

कोरबा. ओडिशा में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में कोयला कामगारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कल्याणकारी उपाय देश के आठ राज्यों में कोल इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों के तहत काम करने वाले खनिकों के 3.5 लाख से अधिक परिवारों को कवर करेगा।

कोयला खदानों में जान गंवाने वाले खनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जोशी ने कहा कि मैं कोयला श्रमिकों के लिए खान दुर्घटना में मौत के लिए अस्थायी कर्मचारी के साथ-साथ अनुबंधित कर्मचारियों के मामले में भी अनुग्रह राशि को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने की घोषणा करता हूं। जोशी ने कहा कि भारत सरकार आम आदमी के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं के लिए अधिक रोजगार और उद्यमिता के अवसर पैदा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

Read More: देउठनी एकादशी आज, तुलसी विवाह तो होगा, पर नहीं बजेंगी शहनाई, ये है वजह...
उन्होंने यह भी घोषणा की कि महानदी कोलफील्ड्स वित्तीय वर्ष 2024-25 तक अपनी भूमि गंवाने वाले 4000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध करेगी। कोयला एवं खान मंत्री ने ओडिशा में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में तालचेर कोलफील्ड्स के खनन कार्यों का एक हवाई सर्वेक्षण और निरीक्षण किया।

खदान दुर्घटना में मौत होने पर एसईसीएल सहित कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनियों में काम करने वाले कामगारों के आश्रितों को अभी पांच लाख रुपए तक अनुग्रह राशि मिलती है। श्रमिक संगठन इसमेें बढ़ोत्तरी की मांग लंबे अर्से से कर रहे थे। भारतीय मजदूर संघ ने अनुग्रह राशि में बढ़ोत्तरी के फैसले को सही बताया है।

Read More: Chhattisgarh news