17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना को लेकर सीएम का निर्देश, अब कटघोरा के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

Coronavirus: सात कोरोना पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कंप, सीएम ने कटघोरा के लिए एक विशेष टीम बनाने के दिए निर्देश, जो पूर्णत: कटघोरा के लिए ही रहेगी समर्पित

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना को लेकर सीएम का निर्देश, अब कटघोरा के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

कोरोना को लेकर सीएम का निर्देश, अब कटघोरा के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट

कोरबा. राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ सात पॉजीटिव कोरोना वायरस पीडि़त मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा को सीलबंद करने और वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिए हैं। कटघोरा के लिए उन्होंने एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए जो पूर्णत: कटघोरा के लिए ही समर्पित रहेगी। उन्होंने कहा कि कटघोरा में पिछले 20 दिनों में आने-जाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाए।

Read More: Breaking: कोरोना का हॉटस्पॉट बना कटघोरा, एक दिन में सात नए मामले सामने आने से मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि यह खबर थोड़ी चिंताजनक जरूर है, लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी ।