
अब माइग्रेशन व अंकसूची मिल जाएगी ऑनलाइन, छात्रों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
कोरबा. ऐसे छात्र जिन्हें अध्यापन के दौरान विश्वविद्यालय या राज्य बदलना पड़ता है, उन्हें अब प्रोविजन व माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए विश्वविद्यायल के चक्कर काटने की आवयश्कता नहीं पड़ेगी। जरूरतमंद छात्र अब वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन करके १५ दिनों के भीतर ही सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के साथ ही निकट भविष्य में गुम हो चुकी अंकसूची की द्वितीय प्रति भी ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किए जा सकेंगे। दरअसल हाल ही में बीएड संकायों में प्रवेश के लिए बनाए गए जटिल नियमों के कारण खासतौर पर अन्य विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्रों को बेहद परेशान होना पड़ा था। माइग्रेशन सर्टिफिकेट समय पर प्राप्त नहीं होने के कारण बड़े पैमान पर छात्र प्रवेश से वंचित हो गए थे। जिससे कई कॉलेजों की सीटें रिक्त रह गईं। कॉलेज प्रबंधन चाहते हुए भी छात्रों को प्रवेश नहीं दे सके थे। कई कॉलेज प्रबंधन के साथ ही छात्रों ने भी शिकायत की थी। इस मामले में विश्वविद्यायल को भी काफी अलोचना झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद अब विश्वविद्यालय ने सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिसका विस्ततृत दिशा निर्देश अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
शुल्क भी देना होगा ऑनलाइन
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने माइग्रेशन के साथ ही अस्थायी उपाधि प्रमाण पत्र की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी है। अंकसूची की द्वितीय प्रति भी आवेदन करने के १५ दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसे छात्र अपनी सुविधा अनुसार डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए शुल्क पटाने का विकल्प भी ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा। जिससे छात्रों को किसी प्रक्रिया से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Published on:
06 Nov 2018 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
