28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में अफसर सड़क पर उतरे, 28 जेरीकेन में 980 लीटर डीजल जब्त

डीजल के अवैध परिवहन पर प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एक गाड़ी को पकड़ा है। उसपर 28 जेरीकेन में 980 लीटर डीजल भरा हुआ था।

2 min read
Google source verification
रात में अफसर सड़क पर उतरे, 28 जेरीकेन में 980 लीटर डीजल जब्त

रात में अफसर सड़क पर उतरे, 28 जेरीकेन में 980 लीटर डीजल जब्त

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि एसडीएम पाली के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने डीजल के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी रात 2.45 बजे पिकअप को पकड़ा। उसपर 980 लीटर डीजल रखा गया था। वाहन में 35- 35 लीटर क्षमता के 28 जरीकेन डीजल परिवहन किया जा रहा था। एसडीएम पाली और नायब तहसीलदार की टीम ने डीजल के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए जब्त डीजल को थाना दीपका के सुपुर्द किया गया।

एसडीएम पाली शिव बैनर्जी ने बताया की चार मार्च को रात 2.45 बजे को थाना दीपका अंतर्गत चैनपुर से वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 2641 को जब्त किया गया। वाहन का ड्राइवर तुषार सोनी उम्र 23 वर्ष है, जो कृष्णा नगर दीपका निवासी है। वाहन का मालिक गोलू सोनी कोरबा निवासी है

खदानों से चोरी किया गया था डीजल

बताया जाता है कि जब्त गए डीजल की चोरी एसईसीएल की कोयला खदानों से की गई थी। इसे लेकर गिरोह भाग रहा था। इसे बीच एसडीएम ने सुरक्षा बल के साथ मिलकर गाड़ी को रोकवा लिया। चालक से पूछताछ की गई। डीजल के संबंध में बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। संदेह के आधार पर प्रशासन ने डीजल और पिकअप को जब्त कर लिया है। जांच के लिए मामला राजस्व विभाग को सौंप दिया है।

आलमारी तोड़कर रुपए और सोने का हार ले गए चोर


चोरों ने पंप हाउस कॉलोनी के मकान में धावा बोलकर रुपए और सोने की हार चोरी कर ली। इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पंप हाउस कॉलोनी के मकान एम 226 में रामकुमार साहू अपने परिवार के साथ रहते हैं। दो मार्च की शाम लगभग साढ़े चार बजे रामकुमार अपनी पत्नी के साथ अपने भाई के घर घूमने गया था। पंप हाउस के मकान में ताला लगा था। इस बीच चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया। घर में रखी आलमारी को तोड़कर नकदी रुपए और सोने की एक हार चोरी कर ले गए। देर शाम रामकुमार घर पहुंचा तो चोरी का पता चला। मकान का ताला टूटा हुआ था। रामकुमार ने आसपास ने आसपास के लोगों को अवगत कराया। सीएसईबी चौकी को सूचना दी गई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। चोरों की पहचान नहीं हो सकी है।