
पुलिस की गश्ती टीम को देखकर चोर छोड़ भागे 360 लीटर डीजल, गाड़ी का मालिक भी डीजल चोरी का पुराना आरोपी
कोरबा. गुरुवार की रात पेट्रोलिंग सर्वमंगला मंदिर के पीछे की सड़क से होकर चन्द्रनगर की ओर जा रही थी। इस बीच पुलिस की नजर रास्ते में झाडिय़ों के बीच खड़ी एक स्कार्पियो पर पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल से पुलिस को 26 जेरीकेन मिले। जेरीकेन के 12 डिब्बों में डीजल भरा हुआ था। 16 जेरीकेन खाली थे।
गश्ती टीम ने घटना की सूचना कुसमुंडा थानेदार को दी। मौके पर अन्य स्टॉफ को भेजा गया। पुलिस ने जेरीकेन को जब्त कर लिया। पास खड़ी एक स्कार्पियो को भी जब्त किया है। इसका नंबर सीजी 16 बी 809 है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सलीम खान के नाम पर है। पुलिस को जांच में पता चला है कि सलीम राजा खान के नाम व्यक्ति के साथ मिलकर डीजल चोरी करता है। घटना के बाद से दोनों ओरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा एजेंसी को चकमा देकर रात में चोरी
पुलिस को जांच में पता चला है कि चोरों का गिरोह खदानों में एक-दो युवकों को अलग-अलग भेजता है। खदान में खड़ी मशीनों से चोर जेरीकेन में डीजल चोरी करके खदान के बाहर झाडिय़ों में लाकर एकत्र करते हैं। यहां से स्कार्पियो में रखकर अन्य स्थान पर ले जाते थे। घटना स्थल के थोड़ी दूरी पर कुसमुंडा खदान का चार नंबर बेरियर है। यहां पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती है। पुलिस का कहना है कि जवानों की तैनाती से चोर अपनी गाड़ी खदान के भीतर नहीं ले जाते हैं बल्कि रास्ते से चोरों को पैदल खदान में घुसाकर डीजल की चोरी कराते हैं।
Updated on:
21 Mar 2020 12:29 pm
Published on:
21 Mar 2020 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
