कोरबा. दूर रह रहे भाईयों को डाक द्वारा राखी भेजना बहनों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। राखी भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस में बड़ी तादात में युवतियां व महिलाएं पहुंच रही हैं। लेकिन इनकी सुविधा के लिए काउंटरों की संख्या नहीं बढाई गई है। निहारिका स्थित मुख्य डाकघर में एक काउंटर में तीन-तीन कतारें लग रही हैं। घंटों इंतजार करने के बाद भी नंबर नहीं आता।
मुख्य डाक घर में अव्यवस्था का आलम यह है कि डाक द्वारा राखी भेजने वाली बहनों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। भीड़ ज्यादा होने के बाद भी काउंटरों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है जबकि अन्य काउंटरों में भीड़ कम है। बावजूद इसके डाकघर पहुंचने वाली महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है। यहां पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि विभाग को और काउंटर खोलने चाहिए।
स्पीड पोस्ट के लिए भी अलग काउंटर नहीं
डाकघर में राखी लेने के लिए एक ही काउंटर की व्यवस्था की गई है। जबकि यहां मौजूद पाचं-छ: अलग- अलग काउंटरों में अरेक्षाकृत बेहद कम लोग थे। इसके बावजूद राखी की रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट दोनो एक ही काउंटर से किए जा रहे थे। व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। जिसके कारण कतार बढ़ती गई और लोग लगातार कई घण्टों तक कतार में खड़े रहे। जैसे-जैसे रक्षाबंधन की तिथि करीब आती जाएगी, वैसे-वैसे भाईयों को राखी भेजने की लिए बहनों की कतार भी बढ़ती जाएगी।
बाजारों में भी बढऩे लगी रौनक
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार भी सजकर तैयार हो गए हैं। जगह-जगह विभिन्न वैराटियों के राखी की दुकानें सज गई हैं। यहां राखी खरीदने लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आगामी दिनों में बाजार में और भी तेज आयेगी।