
राज्य कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन, बीएमएस ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए रखा ये प्रस्ताव
कोरबा. भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राज्य कर्मचारी महासंघ ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित किया है। पदोन्नति से वंचित कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतन की मांग रखी है। रविवार को राज्य कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन दुर्ग जिला के कन्या महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में प्रदेश महामंत्री राधेश्याम जायसवाल और धर्म दास शुक्ला उपस्थित थे। इसमें प्रदेश के सभी 27 जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
अधिवेशन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कहा गया कि प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय और उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाए। पदोन्नति से वंचित कर्मचारियों को जन घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुसार चतुर्थ समय मान उच्चतर वेतनमान की मांग की गई। वेतन विसंगति को दूर करने पर जोर दिया गया। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण नियमों में शिथिलता लाने की मांग भी की गई। इस मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई।
Read More : शिक्षक ने छात्रा से कहा मैं स्कूल सिर्फ तुम्हें देखने के लिए आता हूं, कहा- आई लव यू... फिर ये हुआ
नए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
अधिवेशन में तीन साल के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया। अध्यक्ष शशिकान्त सिंह गौतम जगदलपुर, महामंत्री अश्वनी चेलक रायपुर, कार्यकारी अध्यक्ष अरूण तिवारी चांपा जांजगीर, संयुक्त महामंत्री विनोद जैन, कोषाध्यक्ष तेजराम देवागन एवं संगठन मंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव को चुना गया।
Published on:
13 Jan 2019 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
