17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : कोसगई से लौटे रहे युवक करने लगे स्टंट, गड्ढे में गिरी बाइक, एक की मौत

- बालको थाना क्षेत्र की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jan 11, 2019

Breaking : कोसगई से लौटे रहे युवक करने लगे स्टंट, गड्ढे में गिरी बाइक, एक की मौत

Breaking : कोसगई से लौटे रहे युवक करने लगे स्टंट, गड्ढे में गिरी बाइक, एक की मौत

कोरबा. कोसगई से लौट रहे युवक बाइक से स्टंट करने लगे। इसी बीच रास्ते में बाइक गड्ढे में जा गिरी। इससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को हल्की चोंटे आई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया।

बालको थाना क्षेत्र के परसाभाठा निवासी सोनी परिवार ने कोसगई में शुक्रवार को मन्नत रखा था। जिसमें वनभोज का भी कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में राजेश सोनी और जयंत सोनी भी गए हुए थे। वापसी लौटते समय दोनों बाइक पर स्टंट करने लगे। घायल जयंत सोनी ने बताया कि वह बाइक पर पीछे बैठा था।

Read More : परिवहन विभाग ने राहुल ट्रेवल्स पर लगाया 10 हजार का जुर्माना

रास्ते में गाना गुनगनाते वक्त राजेश बार-बार खड़ा हो रहा था। इसी बीच बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक गड्ढे में गिर गई, इससे बाइक चला रहे राजेश की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक जयंत को हल्की चोटें आई। परसभाठा निवासी राजेश सोनी और जयंत सोनी रिश्ते में चचेरे भाई थे। मृतक राजेश सोनी की शादी को महज दो साल हुआ है और उसके तीन साल की एक मासूम बच्ची भी है इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।