
व्यापारियों के विरोध के बाद निगम ने महत्वपूर्ण काम से खींच लिया हाथ
कोरबा. शहर के प्रमुख मार्गों के खुले डिवाइडर को बंद करने की निगम की मुहिम आगे नहीं बढ़ सकी। व्यापारियों के विरोध के बाद इस महत्वपूर्ण काम से निगम ने हाथ खींच लिया। खुले डिवाइडरों पर रोजाना छोटे बड़े हादसे हो रहें हैं। इन्हीं डिवाइडरों के पास जाम भी लग रहा है पर इन्हें बंद नहीं किया जा रहा है। प्रमुख मार्गों पर तेज गति से वाहन चलते हैं कौन सा वाहन खुले डिवाइडर में कब आ जाए, इसे लेकर लोगों में डर रहता है। यही दुर्घटना की वजह बनी हुई है जबकि अन्य शहरों में हर जगह खुले डिवाइडरों को बंद किया गया है। शहर के प्रमुख मार्ग कोसाबाड़ी मार्ग, टीपीनगर मार्ग, पावर हाउस रोड व सीतामणी मार्ग पर एक दर्जन से ज्यादा डिवाइडर खुले हुए हैं। जबकि जिला सड़क यातायात समिति में इन डिवाइडरों को बंद
करने के लिए अनुमोदित किया जा चुका है। ये है प्रमुख सड़के जहां खुले हुए हैं डिवाइडर....
सीतामणी से पुराना बस स्टैंड
सीतामणी से पुराना बस स्टैंड तक एक भी जगह डिवाइडर बंद नहीं किया गया है। संकरी सड़क और दोनों ओर बाहर तक दुकान लगने के कारण पहले से ही यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। इधर खुले डिवाइडर मेें वाहनों के टर्निंग के दौरान भी जाम लग जाता है। इस मार्ग में कम से कम आधे डिवाइडरों को बंद किया जा सकता है, जबकि अन्य डिवाइडरों में घने रिहायशी इलाकों को जुडऩे वाली सड़क को छोड़ दिया जा सकता है।
ओवरब्रिज से टीपीनगर चौक
ओवरब्रिज से लेकर टीपीनगर चौक तक भी जगह-जगह डिवाइडर खुले हुए हैं। शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग है। बड़े काम्पलेक्स भी है। खुले डिवाइडर के पास जगह भी पर्याप्त नहीं है। उसके बाद भी चारपहिया वाहन यहां से टर्निंग लेते हैं। इसके आलावा सुनालिया चौक से लेकर शारदाविहार क्रासिंग तक डिवाइडर ही नहीं है। इधर नया बस स्टैंड मोड़ के अचानक तेज गति से वाहन बीच आ जाते हैं। इससे दुर्घटनाएं होती है।
टीपीनगर चौक से सीएसईबी चौक
टीपीनगर चौक से सीएसईबी चौक के खुले डिवाइडर में सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती है। पेट्रोल पंप के पास वाहन अचानक मुड़ जाते हैं। तो यहां से लेकर सीएसईबी चौक तक चार जगहों पर डिवाइडर खुले हुए हैं। गायत्री मंदिर डिवाइडर के पास भी अक्सर दुर्घटनाएं होती है। ट्रेफिक पुलिस द्वारा इस समस्या को देखते हुए सीएसईबी चौक के पास खुले डिवाइडर को बेरिकटस से बंद किया गया था। लेकिन फिर से इसे हटा दिया गया है।
घंटाघर से कोसाबाड़ी चौक तक
घंटाघर से लेकर कोसबाड़ी चौक के खुले डिवाइडर को निगम ने बंद करने पर काम शुरू किया गया है। कोसाबाड़ी चौक से ब्लू बर्ड स्कूल तक यह काम किया गया है। इसके बाद आगे निहारिका टॉकिज के सामने बंद किया गया। इसके बाद की जगह को छोड़ दिया गया। यहां के व्यापारियों ने इसे लेकर विरोध किया था। विरोध के बाद निगम ने इस काम को फिर से शुरू नहीं किया। सोमवार को ब्लूबर्ड स्कूल के सामने इस खुले डिवाइडर पर दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।
-जिन भी प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर बंद करना था, किन कारणों से इन्हें बंद नहीं किया गया है। इसे दिखवाया जाएगा। जरूरी पहल की जाएगी।
-रणबीर शर्मा, आयुक्त, नगर निगम कोरबा
Published on:
01 Dec 2018 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
