कोरबा. लगातार तीसरे दिन सोमवार को दर्री डेम के एक गेट को खोलकर पानी छोड़ा गया। सोमवार को गेट नंबर 11 को दो फीट खोलकर लगभग 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बांगो बांध का जल स्तर सोमवार को 90.25 फीसदी रहा। बांगो के हाइडल प्लांट से 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे दर्री डेम का स्तर बढऩे लगा है। इधर लोग जान जोखिम में डालकर डेम में नहाने उतर रहे हैं। लोगों को डेंजर जोन में जाने से रोका नहीं जा रहा है।