28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच एकड़ जमीन पर कब्जा कर लगा दिया धान, विरोध करने पर की दी पिटाई, FIR दर्ज

CG Crime News: कोरबा जिले में खेती-बाड़ी के सीजन में उरगा थाना क्षेत्र के गांव भलपहरी में जमीन कब्जा को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पांच एकड़ जमीन पर कब्जा कर लगा दिया धान(photo-unsplash)

पांच एकड़ जमीन पर कब्जा कर लगा दिया धान(photo-unsplash)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खेती-बाड़ी के सीजन में उरगा थाना क्षेत्र के गांव भलपहरी में जमीन कब्जा को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। भलपहरी निवासी राधेलाल कश्यप की जमीन है। इसपर राधेलाल काबिज है और खेती बाड़ी करता है। चारपारा भलपहरी स्थित इस भू-खंड को कब्जा करने की नियत से परसराम कश्यप, बनवारी कश्यप, भानू कश्यप द्वारा मिलकर पांच एकड़ कृषि भूमि पर धान बो दिया गया।

CG Crime News: उरगा भलपहरी का मामला

एक एकड़ अन्य काबिज भूमि को बांस पोल लगाकर प्लास्टीक के जाली से घेर दिया है। इसका कश्यप ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। दूसरे पक्ष के लोगों ने कश्यप की बांस के डंडा से पिटाई कर दी। इसमें कश्यप घायल हो गया। उसने उरगा थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेती-बाड़ी के सीजन में जमीन जायदाद को लेकर झगड़े बढ़ गए हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जमीन पर कब्जा करने को लेकर घटनाएं हो रही है, फिर भी राजस्व से विभाग जमीन से संबंधित प्रकरणों का समाधान तय समय सीमा में नहीं कर पा रहा है। यही लोगों के बीच टकराव का कारण बन रहा है।

इसके पहले भी उरगा के अलावा कोरबा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है। उरगा थाना क्षेत्र में पहले इस प्रकार की घटना ने ग्रामीण भी मारे गए हैं। बावजूद इसके जमीन-जायदाद का विवाद थम नहीं रहा है।