20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali Festival 2020: अरपा पैरी की धार… गीत से शुभारंभ हुआ पाली महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मोहा लोगों का मन

Pali Festival 2020: प्रदेश के स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी कलाओं के प्रदर्शन का अच्छा मौका उपलब्ध करा रहा है महोत्सव

2 min read
Google source verification
Pali Festival 2020: अरपा पैरी की धार... गीत से शुभारंभ हुआ पाली महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मोहा लोगों का मन

Pali Festival 2020: अरपा पैरी की धार... गीत से शुभारंभ हुआ पाली महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मोहा लोगों का मन

कोरबा. शनिवार को राजकीय गीत अरपा पैरी की धार... से पाली महोत्सव की शुरूवात हुई। छात्राओं ने रंग बिरंगे पोषाक में आकर्षक लोकनृत्य की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में शिव महिमा को प्रदर्शित करते लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए गए। हालांकि पाली महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम नहीं पहुंचे। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी उद्घाटन में शामिल नहीं हो सके।

कटघोरा विधायक व मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर ने पाली महोत्सव का शुभारंभ किया। कंवर ने लगातार पांचवें वर्ष मनाए जा रहे इस महोत्सव को साल दर साल भव्य बनाने पर जोर दिया। कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस महोत्सव को भव्य करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए हैं।

यह महोत्सव प्रदेश के स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी कलाओं के प्रदर्शन का अच्छा मौका उपलब्ध करा रहा है। पाली महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पाली-तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष उमेष चंद्रा, जनपद पंचायत पाली के अध्यक्ष तुलेश्वरी सिदार, सांसद प्रतिनिधि प्रशंात मिश्रा, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि पाली महोत्सव पाली ही नहीं बल्कि कोरबा जिले की पहचान बनते जा रहा है। कोरबा के पर्यटन स्थल चैतुरगढ़, बुका जलाश्य, सतरेंगा बांगो बांध, देवपहरी के साथ-साथ पाली का ऐतिहासिक शिव मंदिर और पाली महोत्सव पर्यटन की नई संभावनाओं के रूप में विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाली महोत्सव को बेहतर बनाने के लिये सरकार के प्रयासो की सराहना किया। कार्यक्रम कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि महोत्सव स्थल पर लगे विभागीय स्टॉलों में आगंतुक किसानों एवं आमजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी मिल रही है।