20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जंगली जानवर का शिकार कर मना रहे थे पार्टी, इतने में पहुंच गई वन विभाग की टीम, छह ग्रामीण पकड़ाए

Wild boar hunting: जंगली सूकर (Wild boar) का शिकार कर कुछ लोग गांव में पार्टी मना रहे थे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोग शराब के नशे में थे। मौके से सूकर (Wild boar) का मांस जप्त किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जंगली सूकर(Wild boar) का शिकार कर कर रहे पार्टी, वन विभाग ने दी दबिश

जंगली सूकर(Wild boar) का शिकार कर कर रहे पार्टी, वन विभाग ने दी दबिश

कोरबा. कटघोरा वनमंडल के चैतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत डोडक़ी के ठाड़पखना गांव में कुछ लोगों ने एक जंगली सूकर (Wild boar) का शिकार किया था। इसकी सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र के बीटगार्ड और दूसरे कर्मी गांव में दबिश दी गई। आधा दर्जन ग्रामीण शराब के नशे में धुत्त थे। मौके का मुआयना किया गया तो उन्हें घर के ही बाड़ी में सूकर (Wild boar) के अवशेष मिले। मांस को जप्त कर लिया गया है।

Read More: तीन साल में हाथियों ने वन विभाग को लगाया करोड़ का फटका, मुआवजा बांटने मेें वन विभाग के छूट रहे पसीने...
वन विभाग के मुताबिक शिकार के मुख्य आरोपी गजानन्द कंवर की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले इस क्षेत्र में वन्य प्राणियों के शिकार के मामले सामने आते रहे हैं।

Read More: दो महिलाओं के अपहरण व छेडख़ानी के आरोप में पांच युवक गिरफ्तार...