16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी

कोरबा. जिले में आठ सूत्रीय मांग को लेकर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस कारण दिनभर राजस्व विभाग के कई कार्य प्रभावित हुए। लोगों को कार्यालय पहुंचने के बाद बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ा। इसे लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी

मंगलवार को तानसेन चौक पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर जिले के अधिकांश पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहे। मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। पहले भी विभिन्न चरणों में प्रदर्शन के माध्यम व पत्राचार के माध्यम से शासन को मांगों से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन मांग पर गंभीरता नहीं दिखाई। इसे लेकर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2020 में प्रदर्शन के दौरान स्टेशनरी भत्ता सहित कुछ मांगों के स्वीकृति व आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया था, लेकिन मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। आरआई की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए। राजस्व निरीक्षक के कुल पदों के 50 फीसदी पर पटवारियों के वरिष्ठता के आधार पर एवं शेष पदों पर परीक्षा के माध्यम से नियुक्त किया जाए।

ये हैं प्रमुख मांगे

●वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी।

●वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति।

●भुईया कार्यक्रम अंतर्गत कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य संसाधन की उपलब्धता।

●अतिरिक्त प्रभार के हल्के का मानदेय मूल वेतन का 50 फीसदी।

● पटवरी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक व कंप्यूटर आश्यक किया जाए।

●मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो।

●बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नहीं हो।