
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी
मंगलवार को तानसेन चौक पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर जिले के अधिकांश पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहे। मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। पहले भी विभिन्न चरणों में प्रदर्शन के माध्यम व पत्राचार के माध्यम से शासन को मांगों से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन मांग पर गंभीरता नहीं दिखाई। इसे लेकर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2020 में प्रदर्शन के दौरान स्टेशनरी भत्ता सहित कुछ मांगों के स्वीकृति व आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया था, लेकिन मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। आरआई की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए। राजस्व निरीक्षक के कुल पदों के 50 फीसदी पर पटवारियों के वरिष्ठता के आधार पर एवं शेष पदों पर परीक्षा के माध्यम से नियुक्त किया जाए।
ये हैं प्रमुख मांगे
●वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी।
●वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति।
●भुईया कार्यक्रम अंतर्गत कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य संसाधन की उपलब्धता।
●अतिरिक्त प्रभार के हल्के का मानदेय मूल वेतन का 50 फीसदी।
● पटवरी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक व कंप्यूटर आश्यक किया जाए।
●मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो।
●बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नहीं हो।
Published on:
18 May 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
