
प्रशासन की ओर से आयोजित किये जा रहे संकल्प शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग नई सरकार से अपने लिए प्रधानमंत्री आवास और घर में चूल्हा जलाने के लिए सस्ता रसोई गैस सिलेंडर मांग रहे हैं। नई सरकार से रोजगार और पेंशन की मांग करने वालों की भी संख्या कम नहीं है। शिविर में उमड़ती भीड़ सरकार और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। संकल्प शिविर में शामिल होने वाले लोगों की आस अब शासन-प्रशासन पर टिकी हुई है। शासन अब लोगाें की मांग पर कितना अमल करता है यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।
प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रचार प्रसार करने अभियान चला रही है। इस अभियान को विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम से चलाया जा रहा है। नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में प्रधानमंत्री आवास, सस्ता गैस सिलेंडर, विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि योजना अंतर्गत लोन सहित अन्य योजना का लाभ लेने के लिए लोगाें की लंबी कतार लग रही है।
लोगों को दस्तावेज जमा करने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसके लिए लोगों से आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो सहित अन्य दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही लोग जल्द ही योजना का लाभ मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि शिविर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिले में पीएम आवास के लगभग 14 हजार 759 मकान अधूरे पड़े हुए हैं। ऐसे में भाजपा की सरकार आने से आवास योजना का लाभ की उम्मीद बढी है।
पात्रता के बाद भी पिछली बार नहीं मिली पेंशन
वृद्ध, दिव्यांग, विधवा सहित पेंशन योजना संबंधी कार्य पूरे साल भर चलने के बाद भी समाज कल्याण विभाग अब तक सभी हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पाए हैं। वृद्धावस्था में भी बुजुर्ग कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। यही स्थिति दिव्यांगजनों की है। पेंशन राशि के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। अब शिविर लोगों तक घर तक पहुंच रही है। इसमें पेंशन संबंधी फॉर्म सबसे अधिक जमा किए जा रहे हैं।
स्वरोजगार के लिए सरकार से मांग रहे कर्ज
स्वनिधि योजना अंतर्गत खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन की मांग के लिए भी लोग आवेदन करने पहुंच रहे हैं। शिविर में विभागीय कर्मचारी हितग्राहियों का आधार सहित अन्य दस्तावेज जमा कराने के साथ ही उनका ऑनलाइन पंजीयन करने में जुटे हुए हैं। पंजीयन शिविर में होने से हितग्राहियों की संख्या इजाफा हो रहा है। केंद्र सरकार की स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए लोन दिया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड से अब भी लोग दूर
आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत कोरबा जिले में अब भी लगभग 40 फीसदी से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य बीमा कार्ड नहीं बन पाए हैं। बताया जा रहा है कि जिले में लगभग 11 लाख हितग्राही सदस्य हैं। इसमें अभी तक लगभग साढे़ सात लाख लोगाें ने आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत पंजीयन करा लिया है, लेकिन अभी भी लोग योजना के लाभ से दूर हैं। जबकि योजना अंतर्गत बीपीएल परिवार के हितग्राही सदस्य को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।
स्वास्थ्य शिविर का भी हो रहा आयोजन
योजना का प्रचार-प्रसार के लिए शिविर में एलईडी टीवी की बड़ी स्क्रीन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में लोग योजना का लाभ लेने के साथ ही स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कतार में लग रहे हैं।
Updated on:
21 Dec 2023 06:21 pm
Published on:
21 Dec 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
