15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल आवासों की मरम्मत को लेकर लोगों ने सांसद और महापौर को घेरा

कोरबा. पंप हाउस स्थित अटल आवास की मरम्मत की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बस्तीवासियों के साथ मंगलवार को मेयर आवास का घेराव करने की घोषणा की थी, इसके ठीक एक दिन पहले सोमवार को मेयर प्रसाद सांसद ज्योत्सना महंत के साथ लोगों से मुलाकात करने अटल आवास पहुंचे। उनके आते ही बस्तीवासियों ने दोनों जनप्रतिनिधि को घेर लिया।

2 min read
Google source verification
अब बारिश की वजह से चार महीने काम नहीं हो पाएगा, और बढ़ेगी परेशानी

अब बारिश की वजह से चार महीने काम नहीं हो पाएगा, और बढ़ेगी परेशानी

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। जिनकी उपस्थिति में चर्चा शुरु हुई। निगम के अधिकारियों को भी बुलाया गया। तब बात सामने आई कि निगम के पास अटल आवासों की मरम्मत के लिए फंड नहीं है। सांसद ने फिर कलेक्टर से फोन पर चर्चा की। कलेक्टर ने एडीएम कोरबा को मौके पर भेजा। एडीएम ने बताया कि आयुक्त ने जानकारी दी है कि अटल आवासों के लिए फंड उपलब्ध नहीं है। मेयर ने एडीएम को डीएमएफ से मरम्मत कराने को कहा। इसपर एडीएम ने बताया कि डीएमएफ की कार्ययोजना बन चुकी है। इसलिए नए काम स्वीकृत नहीं किए जा सकते। इस स्थिति में लोगों का आक्रोश बढ़ गया। नेता प्रतिपक्ष ने इसे महापौर मद से कराने की मांग की। इसपर नेता प्रतिपक्ष और सभापति के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई। आखिरी में मेयर ने घोषणा की कि उनके मद से काम शुुरु कराया जाएगा।

वार्डवासियों ने गिनाई समस्या, कहा चारपहिया से उतकर बायपास पर चलकर दिखाएं
महापौर, सांसद, सभापति और नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य अधिकारी लोगों की समस्या सुन रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। बस्तीवासियों ने कहा कि आप लोग चार पहिया वाहन में चलते हैं। एक बार बाइक पर सीएसईबी चौक से तुलसीनगर होते हुए राताखार तक जाकर देखें। धूल से आना जाना मुश्किल हो गया है। स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद है।

15 दिन पहले टूटा था छज्जा
15 दिन पहले अटल आवास के एक मकान का बड़ा सा हिस्सा टूटकर गिर गया था। ऐसे कई मकान हैं जिसका छज्जा आएदिन टूटता रहता है। इसकी मरम्मत की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष और वार्डवासियों ने कलेक्टर से की थी। मरम्मत नहीं होने पर १६ मई को मेयर आवास का घेराव करने की चेतावनी दी गई थी।

वर्जन
हमनें १५ मई तक मरम्मत शुरु नहीं करने पर १६ को मेयर आवास का घेराव करने अल्टीमेटम दिया था। निगम के पास फंड नहीं है। डीएमएफ से भी स्वीकृत नहीं हो रहा। लोगों के आक्रोश के बाद मेयर ने अपने मद से मरम्मत कराने की घोषणा की है। अगर काम शुरु नहीं हुआ तो फिर से विरोध किया जाएगा।

हितानंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष

वर्जन
लोगों की मांग पर सांसद के साथ अटल आवास दौरा करने गए थे। लोगों ने मरम्मत की मांग की है। जिन आवासों में ज्यादा खतरा है वहां मरम्मत व संधारण मद से काम कराया जाएगा। इसके बाद विस्तृत कार्ययोजना बनाकर काम कराया जाएगा। राजकिशोर प्रसाद, महापौर, कोरबा निगम