scriptPickup driver caught carrying 1000 pieces of detonator and other items | 1000 नग डेटोनेटेर समेत अन्य समान ले जा रहा पिकअप चालक पकड़ाया | Patrika News

1000 नग डेटोनेटेर समेत अन्य समान ले जा रहा पिकअप चालक पकड़ाया

locationकोरबाPublished: Oct 17, 2023 05:10:22 pm

CG News: बम बनाने में उपयोग होने वाले डेटोनेटर 1000 नग समेत अन्य समान को छिपाकर ले जा रहे एक पिकअप चालक को पुलिस ने पकड़ा है।

investigation.jpg
कोरबा। CG News: बम बनाने में उपयोग होने वाले डेटोनेटर 1000 नग समेत अन्य समान को छिपाकर ले जा रहे एक पिकअप चालक को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने जब विस्फोटक सामग्री के सम्बंध में पूछताछ की तो चालक गोलमोल जवाब देने लगा। किसी तरह के दस्तावेज भी नहीं थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन समेत अन्य सामग्री जप्त कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.