16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2024 से कोरबा और बिलासपुर में पाइप लाइन से होगी गैस की आपूर्ति, सिटी गैस नेटवर्क का बिछेगा जाल

कोरबा. आगामी दो वर्षों में प्रदेश के दो बड़े शहर कोरबा और बिलासपुर के हर घर में गैस की आपूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से होगी। मुख्य पाइपलाइन बिछाने का काम इस साल सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद घर-घर कनेक्शन देने का काम शुरु होगा।

2 min read
Google source verification
अनाधिकृत विकास व निर्माण का पुन: होगा नियमितीकरण, शासन ने किया प्रावधानों को सरलीकृत

अनाधिकृत विकास व निर्माण का पुन: होगा नियमितीकरण, शासन ने किया प्रावधानों को सरलीकृत

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड द्वारा नागपुर से झारसुगुड़ा तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम गेल इंडिया लिमिटेड को 15 मई 2020 को दिया गया। यह पाइपलाइन मुंबई से नागपुर तक जुड़ चुकी है। नागपुर से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ होते हुए झारसुगुड़ा तक पाइपलाइन जोड़ी जा रही है। वर्तमान स्थिति में पाइपलाइन जांजगीर-चांपा जिले तक पहुंच चुकी है। इस योजना के पहले चरण मेंं प्रदेश के दो शहर कोरबा व बिलासपुर को शामिल किया गया है।इन दोनों ही शहर में सिटी गैस नेटवर्क का जाल बिछाया जाएगा। बिलासपुर से मुख्य गैस पाइपलाइन से शहर को आपूर्ति होगी। जबकि कोरबा के लिए जांजगीर-चांपा से 30 किलोमीटर छोटी पाइपलाइन एनटीपीसी तक बिछाई जाएगी। एनटीपीसी में खाली पड़ी जमीन पर प्लांट लगेगा। जहां से शहर में सप्लाई होगी।


दोनों शहरों का ब्लूप्रिंट बनाने का काम शुरु
मुख्य गैस पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण पर है। यह काम होने पूरा होने के बाद सभी घरों तक पाइपलाइन बिछाने और कनेक्शन देने का काम शुरु होगा। दोनों ही शहरों की भौगोलिक दृष्टिकोण अलग-अलग है। सिटी गैस नेटवर्क के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड द्वारा शहरों का ब्लूप्रिंट बनवाया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि 2024 के आखिरी तक पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति शुरु हो जाएगी।


रायपुर और सरगुजा को भी जोडऩे की मांग
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पिछले दिनों हुई वर्चुअल बैठक में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड से मांग रखी कि इस योजना के तहत राजधानी रायपुर और सरगुजा को भी जोड़ा जाए। इसमें बोर्ड रायपुर को लेकर सहमत नजर आ रहे हैं। रायपुर से होकर लाइन गुजर रही है इसलिए इसकी संभावना अधिक है जबकि सरगुजा के लिए नागपुर से जबलपुर तक जुड़ रही लाइन से कनेक्शन देने पर विचार चल रहा है।

सस्ता और हल्का होता है नेचुरल गैस
वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल किए जाते हैं। इसमे लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस होती है। इसे प्रोपेन व ब्यूटेन भी कहा जाता है। यह हवा में भारी होने के कारण लीकेज होने पर नीचे ही ठहर जाती है, वहीं सीएनजी पाइप्ड नेचुरल गैस के रूप में सप्लाई की जाती है। एलपीजी पेट्रोलियम महंगी होती है। सीएनजी प्राकृतिक रूप से उपलब्ध होने से सस्ती पड़ती है।