
चोर बैंक से प्रिंटर, स्कैनर आदि कुल पचास हजार से अधिक का सामान चुरा ले गए थे
कोरबा. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की माचाडोली ब्रांच चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। पिछले चार जून की रात यहां चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। बैंक के लॉकर तक पहुंचने में असफल रहने के कारण चोर बैंक से प्रिंटर, स्कैनर आदि कुल पचास हजार से अधिक का सामान चुरा ले गए थे। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई के शाखा प्रबंधक मृदुल मोहित ने बांगो थाने में बैंक में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी थी। मामला बैंक चोरी का होने के कारण क्राईम ब्रांच की टीम को भी जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालना शुरू किया।
जिसमें आरोपी एक धुंधली सी तस्वीर कैद हो चुकी थी। कैमरे से मिली तस्वीर बांगो क्षेत्र के आदतन अपराधी अंशुल से मेल खाती हुई दिखी। अंशुल पिता स्व. ठाकुर सिंह(26) ने 2009 में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका रिकॉर्ड बांगो थाने दर्ज है। इस आधार पर पुलिस ने अंशुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान अंशुल ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना कबूल कर लिया। इसी ने चोरी में शामिल दूसरे आरोपी पंचराम पिता स्व. करमचंद(20) के विषय में भी जानकारी दी। आरोपियों से पुलिस ने प्रिंटर, स्कैनर, इंडक्शन चूल्हा, एडाप्टर, पर्दा सहित कुल 52 हजार 450 रूपए का सामान भी बरामद किया है।
------------------
विखं पाली से लापता युवती व किशोरी बरामद
पाली. पाली थाना अंतर्गत से लापता एक युवती व किशोरी को पुलिस ने बिलासपुर और कोरबा से बरामद किया है। पाली पुलिस ने दोनों को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ग्राम सिल्ली की 20 वर्षीय युवती विगत एक जून से लापता थी। वहीं बांधाखार की एक 12 वर्षीय बालिका की भी गुमशुदगी की रिपोर्ट तीन जून को परिजनों ने पाली थाने में दर्ज कराई थी। पाली पुलिस के एसआई दिलाराम मनहर के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे, संदीप टंडन, महिला आरक्षक बसंती मुखर्जी, आरक्षक महेंद्र चंद्रा, दिनेश तिवारी की एक टीम ने एक युवती को बिलासपुर और बालिका को कोरबा से बरामद किया। पुलिस इन्हें उनके परिजनों को सौंप दी है।
Published on:
09 Jun 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
