25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोगी कांग्रेस की घंटाघर में आम सभा, जोगी नहीं उनकी बहू ऋचा होंगी मुख्य अतिथि

घंटाघर स्थित मैदान में रविवार को आम सभा

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 02, 2018

घंटाघर स्थित मैदान में रविवार को आम सभा

घंटाघर स्थित मैदान में रविवार को आम सभा

कोरबा . जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा आयोजित मिशन साथ दो बदलबो कोरबा के तहत ओपन थियेटर घंटाघर स्थित मैदान में रविवार को आम सभा आयोजित की गयी है। पूर्व में इस सभा में पार्टी के अध्यक्ष अजीत जोगी आने वाले थे लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने के कारण इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ा। अब सभा को अजीत जोगी की बहू डॉ. ऋ चा जोगी संबोधित करेंगी। उनके साथ धर्मजीत सिंह पूर्व विधायक लोरमी, आरके राय विधायक गुण्डरदेही, सियाराम कौशिक विधायक बिल्हा एवं गुलाब सिंह पूर्व विधायक शामिल होंगे।
कोरबा विधानसभा प्रभारी पवन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल, कटघोरा विधानसभा प्रभारी दीपनारायण सोनी लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए हुए है।

Read more : मीजल्स रूबेला से बचाव के लिए सरकार चला रही अभियान टीकाकरण में आप भी लें हिस्सा ताकि घर के बच्चे रहें सुरक्षित

आयोजन कैंसल करना पड़ा था
यह आयोजन पूर्व में सीएम के विकास यात्रा वाले दिन होना था। लेकिन इसी दिन विकास यात्रा के तहत सीएम की सभा भी घण्टाघर में होने से आयोजन कैंसल करना पड़ा था। इसके बाद अगली तारीख 3 जून तय की गई। लेकिन इसमें भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत ठीक नहीं होने के कारण वह शामिल नहीं होंगे।

Read more : संडे को दिन के इस समय आपको नहीं दिखेगी अपनी परछाई ऐसा मौका साल में सिर्फ आता है दो बार

26 हजार का लक्ष्य
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के लिए जनता कांग्रेस के जिला स्तर के पदाधिकारियों ने भारी-भरकम तैयारी कर रखी है। आम सभा में शक्ति प्रदर्शन की योजना है। पदाधिकारियों का दावा है कि इसमें सीएम डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा वाली सभाओं से ज्यादा भींड़ एकत्र होगी। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभा में 26 हजार लोगों के उपस्थित हरने का लक्ष्य तय किया है। लेकिन पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी के सभा में मौजूद नहीं होने के कारण इतनी भींड के जमा होने पर प्रश्रचिन्ह लग गया है।