2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों पुलिस अफसर अपने ही विभाग के कर्मचारियों से हैं परेशान, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

- पुलिस की छवि सुधार की कोशिश में लगे अफसरों को लग रहा है झटका

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 20, 2018

आखिर क्यों पुलिस अफसर अपने ही विभाग के कर्मचारियों से हैं परेशान, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आखिर क्यों पुलिस अफसर अपने ही विभाग के कर्मचारियों से हैं परेशान, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कोरबा. नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली पुलिस अपने विभाग के शराबी कर्मचारियोंं से परेशान है। शराबी पुलिस कर्मी कभी अपनी वर्दी पहन कर हंगामा करते हैं तो राहगीरों को रोक कर मारपीट। इससे पुलिस की छवि सुधार की कोशिश में लगे अफसरों को झटका लग रहा है। खासकर संगवारी पुलिसिंग के जरिए भरोसा जीतने की कोशिश में लगी पुलिस के समक्ष विश्वास बनाए रखने की चुनौती है।

पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई में पक्षपात का आरोप अक्सर लगता है। इसका पुलिस जवाब भी देती है। लेकिन शराब की नशे में हंगामा और मारपीट की हरकतों से अफसर परेशान है। सिपाही संजय वर्मन ने अभी तक चौकी में आमद नहीं दी है। घटना के बाद से संजय गैर हाजिर है। मंगलवार को संजय की ड्यूटी डायल ११२ पर थी। संजय एक अन्य सिपाही के साथ खरमोरा प्वाइंट पर तैनात था। उसने इतनी अधिक शराब पी ली थी कि वर्दी की गरिमा को भूल गया था।

Read More : कांग्रेसियों ने छकाया, अमर अग्रवाल का पुतला दहन को रोक नहीं सकी पुलिस

रास्ते चलते ग्रामीणों के साथ गाली गलौच कर रहा था। पहले तो ग्रामीण सिपाही संजय की हरकत से डर गए। बाद में संजय को घेर लिया। दबाव में आए सिपाही ने अपनी वर्दी खोल दी। ग्रामीणों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों ने सिपाही की हरकतों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वरिष्ठ अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया है। उसे सस्पेंड करने का आदेश दिया है। बुधवार को सीएम प्रवास के कारण संजय का निलंबन आदेश जारी नहीं हुआ। गुरुवार को उसे निलंबित किए जाने की संभावना है।

तीन सिपाहियों पर दर्ज हुआ उगाही का केस
पिछले हफ्ते सोमवार को बालकोनगर में परसाभांठा के पास शराब के नशे में धुत तीन सिपाहियों ने एक पिकअप को ओवर टेक किया। चालक से मारपीट कर १० रुपए की मांग की। ग्रामीणों ने सिपाहियों को घेर लिया। घटना की शिकायत पर बालकोनगर थाने में सिपाही विनोद सोनवानी, संतोष किंडो और सुनील राज के खिलाफ आईपीसी की धारा २९४ (अश्लील गाली गलौज), ५०६ बी (जान से मारने की धमकी), ३२३ (मारपीट), ३४१ (रास्ता रोककर), ३८४/३४ (धमकी देकर अवैध उगाही) का केस दर्ज किया है।

नशे में होने का वीडियो हो चुका वायरल
पखवाड़े पहले कटघोरा क्षेत्र में शराब की नशे में लडख़ड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। सिपाही वारंट तामिल करने गए थे। लेकिन शराब की नशे में लौट रहे थे।

-कर्मचारी विभाग के कायदे कानून के अनुसार कार्य करें। विभाग में किसी कर्मचारी की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी- जयप्रकाश बढई, एएसपी, कोरबा