
रायगढ़ जिले के धान को खपाने की थी तैयारी, प्रशासन ने तीन हजार 76 कट्टी धान किया जब्त
कोरबा. किसान से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी चालू होने से पहले बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। प्रशासन की टीम ने बुधवार को तीन हजार 76 कट्टी धान को जब्त किया है। प्रशासन का कहना है कि इस धान को पड़ोसी जिले धरमजयगढ़ से कोरबा जिले में लाया गया था। इसे कोरबा और धरमजयगढ़ की सीमा पर स्थित गांवों में छिपाकर रखा गया था। व्यापारी से सोयाइटी में खपाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच प्रशासन ने जब्त कर लिया।
READ : अलविदा कह रही हमारी शहर सरकार ‘बहुत’ कुछ दिया, ‘काफी’ कुछ रह गया
बिचौलिए अपनी धान सोसाइटियों में नहीं बेच सके इसके लिए प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। धान को पकडऩे के लिए सभी ब्लॉक में एक एक टीम का गठन किया गया है। बुधवार को प्रशासन की एक टीम ने विकासखंड करतला के ग्राम अमलडीहा, बरपाली और ठेगरिमार पहुंची। सूचना के आधार पर अमलडीहा के व्यापारी पांडे किराना स्टोर और विष्णु प्रसाद के एक गोदाम की तलाशी ली। गोदाम धान की बोरियों से ठसाठस भरा हुआ था। टीम ने गुरमा के ठेगरिमार में रहने वाले सुरेश अग्रवाल के गोदाम भी दबिश देकर धान की बोरियों को जब्त किया है। बरपाली में रहने वाले किशन अग्रवाल से भी धान की बोरियां बरामद हुई है। इस क्षेत्र में चार लोगों के गोदाम से तीन हजार ७६ कट्टी धान (लगभग 1230 क्विंटल) की बोरियां जब्त हुई है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बिचौलियों की ओर से धान खरीदी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है। अमलडीहा, ठेगरिमार और बरपाली पड़ोसी जिला रायगढ़ के धरमजय ब्लॉक से लगा हुआ है। अभी की जांच में टीम को पता चला है कि जब्त धान की बोरियों को धरमजयगढ़ से चोरी छिपे लाकर अमलडीहा, ठेगरिमार और बरपाली मेें रखा गया था। धान को सोसाइटी में बेचने की तैयारी बिचौलियों द्वारा की जा रही थी। इसबीच प्रशासन को धान के भंडारण की सूचना मिली। प्रशासन ने धान को जब्त कर लिया है। हालांकि जब्त धान की जांच पूरी होने तक प्रशासन ने इसकी निगरानी का दायित्व भी बिचौलियों को सौंप दिया है।
READ : कोयला खदानों से उत्पादन बढ़ाने गेवरा पहुंचे सचिव, एसईसीएल के 13 एरिया के जीएम के साथ किया बैठक
कल जब्त हुआ था 1671 क्विंटल धान
एक दिन पहले प्रशासन की एक टीम ने करतला विकाखंड के ग्राम मदवानी में रहने वाले दीनदयाल गभेल के गोदाम में दबिश देकर एक हजार 671 क्विंटल धान को जब्त किया था। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 42 लाख रुपए बताई गई थी। पुलिस ने दो अन्य व्यापारियों के यहां भी कार्रवाई की थी।
पड़ोसी जिले रायगढ़ से धान को खपाने के लिए कोरबा के करतला ब्लॉक में लाया गया था। बिचौलिए से 3076 कट्टी धान जब्त किया गया है। इसकी जांच चल रही है।
सुनील कुमार नायक, एसडीएम, कोरबा
Published on:
28 Nov 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
