
नोटरी के समक्ष स्टाम्प पेपर पर BF ने GF से रचाया विवाह, फिर तीन दिन बाद पत्नी को किया बेघर, गिरफ्तार
कोरबा. कटघोरा में रहने वाले हासिम खान का प्रेम संबंध एक युवती से चल रहा था। हासिम ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती तैयार हो गई। पिछले साल 03 दिसंबर को दोनों ने कटघोरा में एक नोटरी के समक्ष स्टॉम्प पेपर पर ब्याह रचा लिया। हासिम ने युवती को कटघोरा में एक किराए की मकान में रखा। युवती का आरोप है कि तीन दिन तक हासिम ने उसके साथ संबंध बनाया। इसके बाद मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। युवक और युवती के धर्म अलग-अलग हैं।
युवती ने आरोप लगाया है कि नाबालिग उम्र से हासिम उसके साथ संबंध बना रहा था। बंद कमरे उसे प्रताडि़त किया गया। बंधक बनाकर मारपीट भी की गई। युवती के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा थाने में युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से जेल भेज दिया गया। पिछले एक हफ्ते से हासिम अपने घर से लापता था।
Published on:
27 Jan 2020 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
