15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों जरुरी है वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट? केंद्र सरकार के निर्देश पर लागू हुआ नियम, यहां जानिए Details

High Security Number Plate: छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्या है हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट...

2 min read
Google source verification
क्यों जरुरी है वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट? केंद्र सरकार के निर्देश पर लागू हुआ नियम, यहां जानिए Details

High Security Number Plate: एक अप्रैल 2019 से पहले परिवहन विभाग में पंजीकृत हुई सभी गाड़ियाें में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को परिवहन विभाग ने अनिवार्य कर दिया है। लोगाें से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जैसे-जैसे लोगों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर जागरूकता आ रही है। वैसे-वैसे केंद्रों पर भीड़ भी बढ़ गई है।

अचानक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की मांग बढ़ने से इसे लगाने वाली एजेंसियाें के यहां दबाव बढ़ गया है। लोग रोजाना बड़ी संख्या में हाई सिक्योरिटी नंबर लेने के लिए पहुंच रहे हैं। कोरबा जैसे शहर में लोगों को नंबर प्लेट के लिए सात से 10 दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि इस कार्य के लिए परिवहन विभाग की ओर से पांच कैप टीम का गठन भी किया गया है। यह विभिन्न सरकारी विभागों में पहुंचकर शिविर लगा रही है और पुरानी गाड़ियों के नंबर प्लेट को हाई सिक्योरिटी नंबर में बदला जा रहा है।

विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस जिले में दो पहिया, तीन पहिय, चार पहिया या अन्य सवारी गाड़ियों का पंजीयन किया गया है। उसी जिले में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग सकेगा।

यह भी पढ़े: 700 रुपए देकर CM साय ने खरीदा पर्रा, धुकना व सुपा…कमार बस्ती में बांस शिल्प को सराहा, देखें तस्वीरें

High Security Number Plate: क्या है हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक विशेष तरह की नंबर प्लेट होती है, जिसे वाहनों की सुरक्षा और ट्रैकिंग के लिए सरकार ने अनिवार्य किया है। यह प्लेट, पुराने नंबर प्लेट से ज्यादा सुरक्षित होती है।

सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के निर्देश पर नियम लागू

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। वाहन स्वामी सुरक्षित रहे और उनकी गाड़ी की मॉनिटरिंग हो सके, इसलिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जा रहा है इसे लेकर राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना पहले जारी की थी।

HSRP लगाने की प्रक्रिया काफी धीमी

छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया काफी धीमी है। राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत लगभग 50 लाख पुराने वाहनों में HSRP प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने का निर्णय लिया है। जिले में केवल 20 फीसदी वाहनों में ही नंबर प्लेट लग पाई हैं।