
शिक्षा स्थाई समिति की बैठक में मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान, प्राचार्यों को शत प्रतिशत परिणाम लाने दिए गए निर्देश
कोरबा. जिला पंचायत की स्थायी शिक्षा समिति की बैठक में शुक्रवार को विकासखण्ड कटघोरा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राचार्यों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने की हिदायत भी दी गई। शिक्षा समिति की बैठक पहली बार जिला के स्थान पर विकासखंड मुख्यालय कटघोरा में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत के उपाध्क्ष व स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय जायसवाल ने की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा कंवर, राय सिंह मरकाम, अनिता पवन सिंह, धनेश्वरी सिंद्राम व रोहिणी रजक के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय, जिला मिशन समन्वयक रामेश्वर जायसवाल व कटघोरा विकासखंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
बैठक में सीजी बोर्ड परीक्षा २०१८ में कटघोरा विकासखंड के ९० प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। बैठक में विकासखण्ड के हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को भी बुलाया गया था। कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों की समीक्षा की गई। हाई स्कूल मढवाडोढ़ा जिसका रिजल्ट मात्र 29 प्रतीशत, हाई स्कूल पुरैनाखार, हाई स्कूल गोपालपुर व ढेलवाडीह के निराशाजनक परीक्षा परिणामों को देखते हुए शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्राचार्यों को फटकार लगाई गयी।
प्राचार्र्याें को शिक्षा के स्तर में सुधार लाते हुए 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के कलिए निर्देशित किया गया। हाई स्कूल अयोध्यापुरी, बलगी, सयाहीमुडी के प्रिसिंपल का अच्छा परीक्षा परिणाम लाने के लिए सम्मानित भी किया गया। शिक्षकों के संलग्नीकरण पर भी चर्चा की गई। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर एवं आश्रम छात्रावास मे लगभग आठ हजार आवासीय बच्चों के पढ़ाई के गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत दी गई। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
स्कूलों का भी किया दौरा
डीईओ सतीश पाण्डेय ने बताया कि बैठक के पहले स्कूलों को भी दौरा किया गया। प्राथमिक व हाई स्कूल गोपालपुर, शाउमावि छूरी, मिडिल जेंजरा समेत ब्यॉज कटघोरा स्कूलों का दौर किया गया। इस दौरान बच्चों में पढऩे की अभिरूचि कम है, ऐसा पाया गया। शिक्षकों की बैठक लेकर उनसे पूछा गया कि क्या दिक्कत आ रही है। शिक्षकों ने भी अपनी परेशानी स्वीकार की है। शिक्षकों को कमजोर बच्चों पर ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा गया है। बच्चों को स्कूल में लिखने का अभ्यास कराने को भी कहा गया है।
आज फिर से प्राचार्यों की बैठक
स्थायी शिक्षा समिति की बैठक के बाद शनिवार को डीईओ पुन: जिले के समस्त प्राचार्यों व सीएसी की बैठक लेंगे। यह बैठक भी दो पालियों में रखी गई है। ताकि प्रत्येक प्राचार्य से व्यक्तिगत चर्चा की जा सके। डीईओ पाण्डेय ने कहा इस दौरान सिर्फ और सिर्फ एकेडमिक्स और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा होगी।
Published on:
14 Sept 2018 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
