scriptAccident News: हाइवे पर डूमरकछार के पास सड़क हादसा, युवक की मौत | Road accident near Dumrakchar on the highway, youth dies | Patrika News
कोरबा

Accident News: हाइवे पर डूमरकछार के पास सड़क हादसा, युवक की मौत

CG News: बिलासपुर- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।

कोरबाNov 10, 2023 / 02:25 pm

योगेश मिश्रा

Accident News: हाइवे पर डूमरकछार के पास सड़क हादसा, युवक की मौत

Accident News: हाइवे पर डूमरकछार के पास सड़क हादसा, युवक की मौत

कोरबा। CG News: बिलासपुर – अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। उसे ठोकर मारने वाली गाड़ी पकड़ में नहीं आई है। दुर्घटना गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: 20 लाख का पुल तीन साल से अधूरा, समय पर पूरा कराने ध्यान नहीं

पाली थानांतर्गत ग्राम माखनपुर में रहने वाले सुरेश सोनी का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार अपने दोस्तों के साथ बाइक से घूमने के लिए ग्राम डूमरकछार के पास गया था। एक बाइक से पप्पू और उसके दो दोस्त घर लौट रहे थे। डूमरकछार ओवर ब्रिज के नीचे युवक ने एक दुकान से गुटखा खरीदा। इसे लेकर तीनों युवक बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में चलती बाइक पर पप्पू ने गुटखा निकालकर फाड़ लिया।
यह भी पढ़ें

CG Crime: खुद को माइनिंग अफसर बताकर 10 हजार रुपए की वसूली, पुलिस ने दर्ज किया केस

इसे खाने लगा। संतुलन बिगड़ गया। पप्पू बाइक से नीचे सड़क पर गिर गया। इस बीच तेज रफ्तार ट्रेलर ने पप्पू को कुचल दिया। ट्रेलर आगे की ओर बढ़ गया। पप्पू को छोड़कर उसके दोनों दोस्त भाग गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की सूचना डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को दिया। घायल को पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक युवक की स्थिति गंभीर हो गई थी। पप्पू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कामय कर जांच कर रही है। युवक को ठोकर मारने वाली ट्रेलर की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें

Diwali Festival 2023: आज से 5 दिन सिर्फ उजास का उल्लास, समृद्धि लेकर आएंगी माता लक्ष्मी



इधर एक अन्य सड़क दुर्घटना भी कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम सिंघिया निवासी देवसिंह पैकरा पत्नी अंशू के साथ पल्सर बाइक से सिंघिया बाजार जा रहा था। रास्ते में हाइवे पर कटघोरा थानांतर्गत छोटा हाथी ने बाइक को ठोकर मार दिया। दोनों सड़क पर गिर गए। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा कुसमुंडा, दीपका क्षेत्र में भी दुर्घटनाएं हुई है जिसमें राहगीर घायल हुए हैं।

Hindi News / Korba / Accident News: हाइवे पर डूमरकछार के पास सड़क हादसा, युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो