scriptBridge worth Rs 20 lakh incomplete for three years | CG News: 20 लाख का पुल तीन साल से अधूरा, समय पर पूरा कराने ध्यान नहीं | Patrika News

CG News: 20 लाख का पुल तीन साल से अधूरा, समय पर पूरा कराने ध्यान नहीं

locationकोरबाPublished: Nov 10, 2023 02:09:20 pm

CG News: पाली तानाखार विधानसभा में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा विकास है। पाली और पोड़ीउपरोड़ा दो ब्लॉक कोरबा जिले के सबसे अधिक दुरस्थ क्षेत्रों में आते हैं।

CG News: 20 लाख का पुल तीन साल से अधूरा, समय पर पूरा कराने ध्यान नहीं
CG News: 20 लाख का पुल तीन साल से अधूरा, समय पर पूरा कराने ध्यान नहीं
कोरबा। CG News: पाली तानाखार विधानसभा में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा विकास है। पाली और पोड़ीउपरोड़ा दो ब्लॉक कोरबा जिले के सबसे अधिक दुरस्थ क्षेत्रों में आते हैं। दोनों ही ब्लॉक में विकास को लेकर हर बार लोग वोट करते हैं। पहली बार यह विधानसभा सत्ता के साथ आया। दरअसल इस विधानसभा की तासीर रही है कि यहां हमेशा विपक्ष का ही विधायक होता रहा है। पहली बार यहां सरकार और विधायक एक ही पार्टी के रहे। इसके बाद भी विकास कार्यों में जिस तरह मनमानी हुई। उससे ग्रामीणों में नाराजगी होना लाजिमी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.