9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, कार और टैंकर में जबरदस्त टक्कर, पलटी पिकअप

Chhattisgarh news: कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर गुरुवार की सुबह एक के बाद एक दो बड़े हादसे हो गए। जिसमें एक की मौत और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यह घटना मदनपुर घाट की है। जहां अलसुबह पौने पांच बजे एक तेज रफ्तार कार और टैंकर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी।

2 min read
Google source verification
file photo

नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, कार और टैंकर में जबरदस्त टक्कर, पलटी पिकअप

Korba news: जिले के इस नेशनल हाइवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले ही सप्ताह दर्दनाक हादसे में एसआई और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। अब इसी हादसे में गुरुवार को दो और हादसे हो गए। खतरनाक मोड़ और ढलान की वजह से मार्ग पर वाहनों की रफ्तार अधिक रहती है। मोड़ पर विपरित दिशा से आ रहे वाहन नहीं दिखते। भोर में कार क्रमांक सीजी 04एल एक्स 3668 एक हादसे में टैंकर से सीधे जा टकराई। कार सवार दो को गंभीर चोटें आई। घायलों को 112 की मदद से नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे।

इसके बाद सुबह करीब साढ़े सात बजे पिकअप क्रमांक सीजी 07, सीएम 0617 घाट में रफ्तार से जार रही थी। अचानक मोड़ पर बीच रास्ते दुर्घटनाग्रस्त कार खड़ी हुई थी। इसे (road accident news) बचाने के फेर में पिकअप रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फीट गड्ढे में जा गिरी। घटना में सानू कुमार (29 वर्ष) भिलाई निवासी की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: परिवार सहित तीर्थयात्रा में गए व्याख्याता के घर चोरी, इतने नगद व जेवरात हुए पार

घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को तत्काल नहीं हटा पाए

कई बार हाइवे पर सड़क हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने में देरी की जाती है। यहां तक की बेरिकेटिंग नहीं की जाती। अधिक (road accident news) रफ्तार में इस तरह के वाहन भी हादसे की वजह बन रहे हैं। दरअसल कई बार पुलिस को जानकारी नहीं दी जाती है। रात में हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर चले जाते हैं।

घाट की चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत

इस घाट पर आए दिन गाड़ियां अनियंत्रित होकर नीचे गिर रही हैं। दरअसल घाट की चौड़ाई कम है। ढलान होने की वजह से वाहनों की रफ्तार अधिक रहती है। इसी ढलान (road accident news) पर खतरनाक मोड़ पर वाहन टकरा रहे हैं। इस ढलान के पास ब्रेकर भी नहीं बने की वजह से रफ्तार पर कंट्रोल नहीं लग पा रहा है। एक गलत ड्राइंग के आधार पर तैयार हुए इस घाट के चलते हादसे लगातार हो रहे हैं।

यह भी पढ़े: भरी गर्मी के बीच चल रहा मेंटेनेंस कार्य, बिजली गुल से लोग हो रहे परेशान