
अब बारिश की वजह से चार महीने काम नहीं हो पाएगा, और बढ़ेगी परेशानी
कुछ जगह जैसे पथर्रीपारा की एक सड़क का डामरीकरण कर दिया गया, जबकि शेष सड़कों पर काम शुरु नहीं किया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक २८ आरपीनगर वार्ड के कोसाबाड़ी क्षेत्र में पानी टंकी क्षेत्र में डामरीकरण किया गया, लेकिन इसके आगे चर्च तक की बदहाल सड़क को छोड़ दी गई। वहीं पोड़ीबहार से खरमोरा रोड के पूरे हिस्से के बजाए कुछ हिस्से में ही डामरीकरण कराई गई है। यही हाल अन्य जगहों का भी है।
यहां होना है नाले और सड़क का निर्माण
वार्ड 11 कोरबा कोतवाली से रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक 96 लाख 83 हजार रुपये की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण
वार्ड 1 ओवरब्रिज से सर्वमंगला पुल तक 1 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से फुटपाथ व आर.सी.सी.नाला निर्माण- वार्ड 8 केनाल रोड के पास ९० लाख की लागत से स्वीपर मोहल्ला के पीछे आरसीसी नाला व सीसीरोड निर्माण,
वार्ड 29 में खरमोरा स्वागत द्वार से ट्रांसफार्मर तक सीमेंट कांक्रीट रोड व 03 बाक्स पुलिया निर्माण 70 लाख रुपये की लागत से- वार्ड 25 ब्रह्म वाटिका से मु?य नाला तक आरसीसी नाला निर्माण 40 लाख रुपये की लागत से
62 लाख रूपये की लागत से वार्ड 04 अग्रसेन चौक से केएन कालेज तक फुटपाथ और नाली निर्माण- 66 लाख 77 हजार रूपये की लागत से शारदा विहार वार्ड 12 में सीसी रोड निर्माण
01 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से वार्ड 14 पर गेरवाघाट पुल से पंप हाउस मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण- 92 लाख रूपये लागत से छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के पास भवानी मंदिर से फोरलेन मेन रोड तक सी.सी.रोड निर्माण,
50 लाख रूपये की लागत से वार्ड 28 में मु?य मार्ग से न्यू कोरबा अस्पताल तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, - 85 लाख रूपये की लागत से विजया अपार्टमेंट से पुष्प विहार तक बीटी रोड और नाली निर्माण
68 लाख रुपये की लागत से लालघाट से बालको जोन कार्यालय होते हुए रिसदी चौक तक बीटी रोड निर्माण- 40 लाख रुपये की लागत से वार्ड 57 पर भैरोताल में बीटी रोड निर्माण बलगी मोड से भैरो ताल हाई स्कूल तक,
स्ट्रीट लाइट के काम भी टेंडर प्रक्रिया में
20 लाख 48 हजार रुपये की लागत से वार्ड 18 व 34 आईटीआई चौक से चेकपोस्ट रेलवे गेट तक प्रकाश व्यवस्था कार्य, 39 लाख 47 हजार रूपये की लागत से वार्ड 31 इन्डस्ट्रीयल एरिया से खरमोरा बस्ती तक प्रकाश व्यवस्था कार्य, 39 लाख 22 हजार रुपये की लागत से वार्ड 32 व 34 रिसदी चौक से सतनाम नगर बालको तक प्रकाश व्यवस्था कार्य, 48 लाख 84 हजार रूपये की लागत से कुचैना मोड़ से गंगानगर तक प्रकाश व्यवस्था का कार्य अब तक प्रक्रिया में ही है। बारिश के दिनों में आवागमन मुश्किल हो रहा है।
Published on:
27 May 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
